
Fact News Bihar
1.5K subscribers
About Fact News Bihar
This is news channel of Bihar ex-Paper *Cutting,Screenshot , university Notice* *Magadh university Notice* *Patliputra University Notice* *PATNA UNIVERSITY NOTICE* *Nalanda open university Notice* *Polytechnic College* *Nursing&GNM College* *Job notice information* Channel link👇👇👇👇👇👇👇https://whatsapp.com/channel/0029Vaj3wQEJpe8WhMp22m3A Youtube link👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://www.youtube.com/@factnewsbihar Facebook page link👇👇👇👇👇👇👇👇 https://www.facebook.com/profile.php?id=100089274563539&mibextid=ZbWKwL Contact from Admin {Email} [email protected]
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

पटना के प्रसिद्ध टीचर खान सर ने चुपके से शादी कर लिया

*पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) स्नातक नामांकन 2025-29:* *⦁ पारंपरिक विषयों में अधिक आवेदन:* इतिहास (35,984), राजनीति विज्ञान (22,495), और भूगोल (18,652) में सर्वाधिक आवेदन। ये तीन विषय कुल आवेदनों का लगभग 83% (77,131 में से 93,158) हैं। कुल 93,158 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 88,690 आवेदनों का भुगतान हो चुका है। *⦁ लड़कियों की उल्लेखनीय भागीदारी:* इतिहास और भूगोल में लड़कियों के आवेदन लड़कों से अधिक हैं। राजनीति विज्ञान में लड़कों की संख्या थोड़ी अधिक है। *⦁ विशेषज्ञों का मानना:* प्रतियोगी परीक्षाओं (यूपीएससी, बीपीएससी) की तैयारी के कारण छात्र पारंपरिक विषयों का चुनाव कर रहे हैं। *⦁ विज्ञान संकाय:* जूलॉजी (17,584) और बॉटनी (15,244) में भी अधिक आवेदन, जूलॉजी में लड़कियों की संख्या (10,598) लड़कों (6986) से अधिक। बॉटनी में भी लड़कियों (9,217) की संख्या लड़कों (6027) से अधिक। *⦁ आवेदन की अंतिम तिथि: स्नातक नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 8 जून कर दी गई है।*


*`✳️🆕71st BPSC Update`* *✴️✳️BPSC 71वीं का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह आने की प्रबल संभावना।*🚨 *`➡️अब तक 1249 पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हो चुका है,बाद में ये बढ़कर 1500+ हो जाने की संभावना।`*✅ *👉इसमें बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 100+ पद ।* *`✅प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर तक संभावित।`*

*✳️🆕सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति विपुल मनुभाई पंचोली को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की।🚨* `यह सिफारिश भारत के मुख्य` *✴️✳️न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम द्वारा की गई थी।* ➡️वे वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं, जहाँ न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। *👉मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त होने वाला है, क्योंकि कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार को गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में स्थानांतरित करने और नियुक्त करने की सिफारिश की है।*

*`BPSC 71st Update`* *✳️🆕BPSC 71वीं का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह आने की प्रबल संभावना।* `➡️अब तक 1249 पदों के लिए अधियाचना प्राप्त हो चुका है।` *✴️✳️प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को संभावित।*

🚨 *RRB NTPC Graduate Level 2025* एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी हो चुकी है! *सभी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना!* RRB NTPC Graduate Level Exam 2025 में *शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी और डेट की जानकारी जारी कर दी गई है।* जो *छात्र-छात्राएं RRB NTPC की तैयारी कर रहे हैं, वे तुरंत* नीचे दिए लिंक से अपनी एग्जाम सिटी डिटेल्स चेक करें। ✅ *एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक और मॉक टेस्ट देने के लिए क्लिक करें:* https://rrb.digialm.com/EForms/loginAction.do?subAction=ViewLoginPage&formId=94346&orgId=33015