
𝗦𝗶𝘁𝗮𝗽𝘂𝗿 𝗡𝗲𝘄𝘀 𝗨𝗣𝟯𝟰
2.0K subscribers
About 𝗦𝗶𝘁𝗮𝗽𝘂𝗿 𝗡𝗲𝘄𝘀 𝗨𝗣𝟯𝟰
*इस चैनल पर जन जागरूकता हेतु केवल सीतापुर जिले की खबर ही प्रसारित की जाएगी।* *This is not an official news channel.* किसी भी खबर को आप अपने स्तर से सत्यापित अवश्य करें। 🙏🙏🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

🔴 *बड़ी खबर* 🔴 🌎 'अब जंग शुरू हो गई है' – ईरानी सेना का एलान..! 🌎 अमेरिका ने ईरान के तीनों परमाणु ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की..! 🌎B-2 बमवर्षकों से GBU-57 बंकर बस्टर बमों द्वारा पूरी रात हमले किए गए। 🌎 ईरान की पहली प्रतिक्रिया: "दुश्मन ने हमारे ऊपर हमला किया है..!" 🌎फोर्दो परमाणु ठिकाने को भारी नुकसान पहुंचा। 🌎 हमले के बाद ट्रंप और नेतन्याहू के बीच फोन पर बातचीत हुई..! 🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 युद्ध की संपूर्ण जानकारी के लिए हमें फॉलो

*"प्रधान ने अपने नजदीकियों को बांटे लाखों, जिम्मेदार बेखबर – कार्यवाही करेगा कौन?"* 👉 वित्तीय धनराशि में भ्रष्टाचार , जमकर हुआ बंदरबांट 👉 विकास खण्ड मछरेहटा की ग्राम पंचायत मधवापुर का मामला लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक *"कैनविज टाइम्स"* समाचार पत्र में प्रकाशित खबर...!! *सौरभ दीक्षित*


*मनरेगा भ्रष्टाचार चरम पर बच्चों की भी अपलोड की जा रही फोटो* 👉 ब्लॉक स्तर पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यों बन्द किये है अपनी आंखें 👉 आखिर खबरे प्रकाशित होने के बाद भी संबंधित अधिकारी क्यों नही ले संज्ञान , क्यों दे रहे संरक्षण 👉 विकास खण्ड मछरेहटा की ग्राम पंचायत मधवापुर का मामला लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक *"कैनविज टाइम्स"* समाचार पत्र में प्रकाशित खबर...!! *सौरभ दीक्षित*


🌍 𝙒𝙊𝙍𝙇𝘿 & 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 𝙃𝙀𝘼𝘿𝙇𝙄𝙉𝙀𝙎 📅 18/06/2025 🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 *🌍 ईरान स्टेट टीवी एंकर इज़राइली हमलों के दौरान लाइव शो छोड़कर भागा* तेहरान पर इज़राइल के मिसाइल हमलों के दौरान लाइव न्यूज़ पढ़ रही एंकर डर के मारे स्टूडियो से भाग गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। *🌍 भारत ने तुर्की-पाकिस्तान धुरी को दिया अब तक का सबसे सख्त संदेश* G7 समिट में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दो टूक कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को इसकी कीमत चुकानी होगी। *🌍 नेपाल ने भारत के ग्रिड के ज़रिए बांग्लादेश को बिजली दी* – क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग में मील का पत्थर नेपाल से उत्पन्न बिजली को अब भारत के पावर ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से बांग्लादेश को सप्लाई किया जा रहा है, जो दक्षिण एशिया में पहली बार हो रहा है। *🌍 भारत ने नई एयर-लॉन्च क्रूज़ मिसाइल से रक्षा क्षमता को और मज़बूत किया* भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक से विकसित की गई नई लंबी दूरी की एयर-लॉन्च क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 500 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य भेद सकती है। *🌍 भारत तीन वर्षों में सिंधु नदी का पानी राजस्थान की ओर मोड़ेगा* सरकार ने सिंधु जल संधि की समीक्षा के बाद पंजाब और जम्मू कश्मीर में सिंचाई ढांचे को मजबूत कर राजस्थान में जल आपूर्ति की योजना पर काम शुरू कर दिया है। *🌍 नाथू ला पास से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू* कोविड के बाद पहली बार नाथू ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हुई है, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुगमता और सुरक्षा मिलेगी। *🌍 ईरान में 3-मंज़िला इमारत मिली जहां इज़राइली UAV बनाए और रखे जा रहे थे* तेहरान के उपनगर में ईरानी सुरक्षा बलों को एक गुप्त ठिकाना मिला है, जहां इज़राइली ड्रोन असेंबल और स्टोर किए जा रहे थे। इस इमारत को अब सील कर दिया गया है। *🌍 श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र में बम की धमकी से मचा हड़कंप* ISRO को एक ईमेल के ज़रिए धमकी मिली जिसमें श्रीहरिकोटा में बम लगाने की बात कही गई। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल केंद्र को खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया। *🌍 ISRO ने उत्तर प्रदेश में पहला रॉकेट लॉन्च कर रचा इतिहास* उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बने नए प्रक्षेपण केंद्र से ISRO ने कम दूरी का रॉकेट लॉन्च कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। *🌍 भारत में कोविड-19 मामलों में उछाल, कुल केस 7,400 पार* महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोविड के केसों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है। *🌍 अरुणाचल प्रदेश में अवैध घुसपैठ के खिलाफ AAPSU का प्रदर्शन* All Arunachal Pradesh Students' Union (AAPSU) ने राज्य में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ जोरदार रैली निकाली और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। *🌍 पिनाका Mk-III लॉन्चर को बड़े अपग्रेड की तैयारी* DRDO ने घोषणा की है कि अगली पीढ़ी के पिनाका रॉकेट सिस्टम को सटीकता और रेंज में बढ़ोत्तरी के लिए तकनीकी रूप से उन्नत किया जाएगा। *🌍 क्या ईरान-इज़राइल संघर्ष से चीन को झटका लगेगा? तेल कीमतों पर वैश्विक असर?* ईरान से तेल की आपूर्ति रुकने की आशंका के बीच वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें 15% तक बढ़ गई हैं, जिससे चीन समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है। *🌍 MOSSAD ने ईरान में ड्रोन स्ट्राइक की वर्षों तक तैयारी की – बड़ा खुलासा* इज़राइल की खुफिया एजेंसी MOSSAD ने ईरान में किए गए हालिया हमलों की तैयारी पिछले 3 वर्षों से की थी, जिनमें गुप्त एजेंट, नकली कंपनियाँ और साइबर ऑपरेशन शामिल थे। *🌍 पाक-समर्थित जैश आतंकियों का सफाया, मसूद अज़हर की दुर्लभ सार्वजनिक मौजूदगी* भारतीय एजेंसियों की कार्रवाई में POK में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी मारे गए, वहीं जैश प्रमुख मसूद अज़हर एक मस्जिद में वीडियो संदेश के ज़रिए सामने आया। 🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 फॉलो करे https://whatsapp.com/channel/0029Vb8LYP7FnSzIWLFiN834/2423

🌍 𝙒𝙊𝙍𝙇𝘿 & 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 𝙃𝙀𝘼𝘿𝙇𝙄𝙉𝙀𝙎🌏 📅 19/06/2025 🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 *📍भारत 🇮🇳* *1. एयर इंडिया विमान हादसा* (AI-171) – अहमदाबाद में क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान। जांच दाहिने इंजन पर केंद्रित। मलबे से 70 तोला सोना और नकदी मिली। संसदीय चेतावनी के बाद 15% अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कटौती की गई। 🔹 बोइंग 787 का ब्लैक बॉक्स बरामद, जांच जारी। *2. केदारनाथ यात्रा हादसा –* जंगलचट्टी के पास भूस्खलन में 5 मजदूर चपेट में आए, जिनमें 2 की मौत और 3 घायल। 🔸 आदि कैलास-पूर्णागिरि मार्ग बंद, 2000 श्रद्धालु फंसे। *3. फास्टैग वार्षिक पास योजना –* नितिन गडकरी ने घोषणा की कि 15 अगस्त से ₹3000 का वार्षिक पास लागू होगा, जिससे टोल यात्रा में सुविधा मिलेगी। *4. साइबर अपराध पर सीबीआई की कार्रवाई* – 'ऑपरेशन चक्र-वी' के तहत दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत 10 शहरों में छापे। कल्याण (मुंबई) से एक आरोपी गिरफ्तार। डिजिटल साक्ष्य जब्त। *5. मानसून अपडेट* – दक्षिण-पश्चिम मानसून 25 जून तक दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंचेगा। जून की शुरुआत में बारिश की कमी से गर्मी में बढ़ोतरी हुई थी। *6. सोनम रघुवंशी केस* – राजा रघुवंशी हत्या में सोनम ने SIT के सामने कबूलनामा दिया। क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया, कुछ अहम साक्ष्य अभी भी गायब। *7. G7 में भारत* – पीएम मोदी ने कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। कनाडा के साथ उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर सहमति। 🔹 नया अपडेट: ट्रंप के इजरायल-ईरान मुद्दे पर बदले रुख के बीच, भारत ने मध्यस्थता से इनकार किया और आतंकवाद पर सख्त रुख दोहराया। *8. ऑपरेशन सिंदूर पर विराम* – पाकिस्तान 🇵🇰 की रिक्वेस्ट पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया, लेकिन विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद पर कड़ी चेतावनी दी। 🔸 पीएम मोदी ने ट्रंप से 35 मिनट की बातचीत में भारत का रुख स्पष्ट किया। *📍दुनिया 🌍* *1. मध्य पूर्व संकट (इजरायल 🇮🇱 - ईरान 🇮🇷)* 🔹 इजरायल ने तेहरान में सैन्य व परमाणु ठिकानों पर बमबारी की, 585 लोगों की मौत, जिनमें कई नागरिक शामिल। 🔸 ईरान ने तेल अवीव, हैफा व जेरूसलम पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। 🔹 इजरायल में हाई अलर्ट, रक्षा प्रणाली सक्रिय। 🔸 नया अपडेट: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने *“अनशर्त आत्मसमर्पण”* की मांग की। अमेरिका ने लड़ाकू विमान तैनात किए और नागरिकों की निकासी शुरू की। 🔸 संयुक्त राष्ट्र, फ्रांस 🇫🇷, जर्मनी 🇩🇪, रूस 🇷🇺 और तुर्की 🇹🇷 ने शांति की अपील की। 🔹 भारत ने इजरायल में रह रहे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी। *2. यूक्रेन 🇺🇦 - रूस 🇷🇺 युद्ध –* कीव पर मिसाइल-ड्रोन हमला, 28 मौतें, 130 घायल। 🔸 यह 2 साल में सबसे घातक हमला माना गया। 🔹 NATO और EU ने यूक्रेन को समर्थन जारी रखने की घोषणा की। *3. वैश्विक अर्थव्यवस्था* – 🔸 अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले वैश्विक बाज़ार अस्थिर। 🔹 तेल $75/बैरल पर स्थिर, लेकिन मध्य पूर्व तनाव के कारण उतार-चढ़ाव जारी। 🔸 डॉलर मजबूत, सोना स्थिर, निवेशक जोखिम से बच रहे हैं। *4. G7 सम्मेलन अपडेट –* 🔸 कनाडा 🇨🇦 में G7 बैठक में ट्रंप ने इजरायल-ईरान मुद्दे पर अलग रुख अपनाया। 🔹 अन्य देशों ने मंदी, यूक्रेन युद्ध, जलवायु, और AI-तकनीक पर चर्चा की। 🔸 ऑस्ट्रेलिया 🇦🇺 के पीएम अल्बनीज ने अक्षय ऊर्जा, AI और सुरक्षा सहयोग पर जोर दिया। *5. अन्य वैश्विक घटनाएं –* 🔹 ब्रिटेन 🇬🇧: MI6 को पहली महिला प्रमुख मिली। 🔸 इंडोनेशिया 🇮🇩: लवोटोबी लाकी लाकी ज्वालामुखी से राख व धुआं, अफरातफरी। 🔹 भूमध्य सागर: सिसिली के पास ब्रिटिश सुपरयाट डूबा, मलबे की जांच जारी। 🔸 पाकिस्तान 🇵🇰: सेना प्रमुख असीम मुनीर ने ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की। *6. स्पेस मिशन अपडेट –* 🔹 नासा-स्पेसX का 'एक्सिओम मिशन 4' 22 जून तक टला, ड्रैगन कैप्सूल में बदलाव किए गए। *7. खेल समाचार –* 🔸 इंग्लैंड 🇬🇧 के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम की रणनीति पर चर्चा जारी। 🔹 बेन स्टोक्स बोले: "परिस्थितियां 'बैजबॉल' को प्रभावित करेंगी।" 🌀 बने रहें जागरूक, अपडेटेड और सतर्क, शेयर और फॉलो करे। https://whatsapp.com/channel/0029Vb8LYP7FnSzIWLFiN834 🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 🇮🇳 जय हिन्द!

*🚨 मुख्य समाचार 19 जून 2025 तक🚨* 🌍 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 🌎 भारतीय नौसेना अगले 1-2 वर्षों में 20 टन वजनी उन्नत XLUUV तैनात करेगी। यह एक स्वचालित पनडुब्बी है जो गुप्त निगरानी व समुद्री युद्ध में अहम होगी। 🌎 प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच फोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने ईरान संकट और क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा की। 🌎 भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए ‘अचल’ जहाज़ लॉन्च किया। यह जहाज़ निगरानी और बचाव अभियानों में मदद करेगा। 🌎 ईरान में लोग तेहरान छोड़ रहे हैं – ट्रम्प ने ईरानी जनता से निकासी की अपील की थी। राजधानी में डर और तनाव का माहौल। 🌎 ईरान में शासन परिवर्तन के संकेत और तेज़, एक और वीडियो सामने आया। 🌎 भारत ने 110 भारतीय छात्रों को तेहरान से सुरक्षित निकाला, अधिकतर जम्मू-कश्मीर से थे। भारत सरकार का तेज़ और सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। 🌎 SIA ने कुपवाड़ा में आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों का बड़ा ऑपरेशन। 🌎 तालिबान और चीन के बीच तनाव के संकेत मिल रहे हैं। चीन की गतिविधियों से तालिबान नाखुश। 🌎 भारतीय सेना ‘शक्ति 2025’ अभ्यास के लिए फ्रांस रवाना हुई। भारत-फ्रांस सैन्य सहयोग को मिलेगा बल। 🌎 अलियावती लॉन्गकुमार उत्तर कोरिया में भारत के नए दूत नियुक्त हुए। पूर्वोत्तर से पहली बार कोई उत्तर कोरिया में भारत का प्रतिनिधि बना। 🌎 आईएनएस अर्नाला – पहला एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटर पोत, वीडियो जारी। भारत की नौसेना शक्ति में बड़ी वृद्धि। 🌎 केरल में RAF का F-35B विमान हाइड्रोलिक खराबी के कारण ज़मीन पर रुका। जांच जारी, कोई बड़ा नुकसान नहीं। 🌎 जॉर्डन की सेना ने इज़राइल की ओर आ रहे ईरानी ड्रोनों से संघर्ष किया – वीडियो सामने आया। क्षेत्रीय युद्ध का खतरा बढ़ा। 🌎 इज़राइल ने ईरानी मिसाइल लॉन्चर को लॉन्च से पहले एयरस्ट्राइक में नष्ट किया। 🌎 पाकिस्तानी आतंकी समूह TiTIP ने पंजाब में हुए हमले का वीडियो जारी किया। भारत में आतंकी गतिविधियों को लेकर सतर्कता बढ़ी। 🌎 साइप्रस ने भारत से लोइटरिंग म्यूनिशन्स मांगे – डिफेंस डील पर चर्चा। भारत के रक्षा निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहन। 🌎 इज़राइल सुरंगों को कंक्रीट से बंद कर रहा है – वीडियो जारी। हमास की रणनीति पर रोक लगाने की कोशिश। 🌎 ईरान अपनी मध्यम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रयोग कर रहा है। 🌎 सर्बिया के राष्ट्रपति ट्रम्प की बातों से कुछ भ्रमित दिखे – अंतरराष्ट्रीय बैठक का हास्यपूर्ण पल। 🌎 सीरिया में कुछ लोग इज़राइली फाइटर जेट्स से गिरे फ्यूल टैंकों से तेल निकालने की कोशिश करते पकड़े गए। युद्ध की वजह से मानवता की दुर्दशा। 🌎 ईरान-इज़राइल संकट पर दुनिया की नज़र, युद्ध का खतरा गहराता हुआ भारत सतर्क। 🌍 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 Follow us for more information https://whatsapp.com/channel/0029Vb8LYP7FnSzIWLFiN834

*ब्रेकिंग:* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई को मारने की खुली धमकी दी है। ट्रंप ने कहा, *"हम अच्छे से जानते हैं कि तथाकथित 'सुप्रीम लीडर' कहाँ छिपा है। वह आसान निशाना है लेकिन अभी के लिए सुरक्षित है – हम उसे मार नहीं सकते, कम से कम अभी तो नहीं। लेकिन अगर ईरान ने अमेरिकी नागरिकों या सैनिकों पर मिसाइल दागी तो हमारा धैर्य खत्म हो जाएगा।"* 📲 *ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़ें हमारे व्हाट्सएप न्यूज़ चैनल से:* 🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍


*#लखीमपुर/सीतापुर:* शारदा नदी में डूबे चारों बच्चों के शव बरामद, दो बच्चों के शव कल मिल गये थे, शेष दो लापता बच्चों की डेडबॉडी फ्लड पीएसी ने आज रिकवर की, लखीमपुर के ईसानगर के ग्राम कटौली के हैं मृतक चारों बच्चे। घटनास्थल तंबौर, जिला सीतापुर।