𝗦𝗶𝘁𝗮𝗽𝘂𝗿 𝗡𝗲𝘄𝘀 𝗨𝗣𝟯𝟰
𝗦𝗶𝘁𝗮𝗽𝘂𝗿 𝗡𝗲𝘄𝘀 𝗨𝗣𝟯𝟰
June 18, 2025 at 04:56 AM
🌍 𝙒𝙊𝙍𝙇𝘿 & 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 𝙃𝙀𝘼𝘿𝙇𝙄𝙉𝙀𝙎 📅 18/06/2025 🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 *🌍 ईरान स्टेट टीवी एंकर इज़राइली हमलों के दौरान लाइव शो छोड़कर भागा* तेहरान पर इज़राइल के मिसाइल हमलों के दौरान लाइव न्यूज़ पढ़ रही एंकर डर के मारे स्टूडियो से भाग गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। *🌍 भारत ने तुर्की-पाकिस्तान धुरी को दिया अब तक का सबसे सख्त संदेश* G7 समिट में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए दो टूक कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों को इसकी कीमत चुकानी होगी। *🌍 नेपाल ने भारत के ग्रिड के ज़रिए बांग्लादेश को बिजली दी* – क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग में मील का पत्थर नेपाल से उत्पन्न बिजली को अब भारत के पावर ट्रांसमिशन सिस्टम के माध्यम से बांग्लादेश को सप्लाई किया जा रहा है, जो दक्षिण एशिया में पहली बार हो रहा है। *🌍 भारत ने नई एयर-लॉन्च क्रूज़ मिसाइल से रक्षा क्षमता को और मज़बूत किया* भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी तकनीक से विकसित की गई नई लंबी दूरी की एयर-लॉन्च क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 500 किमी से अधिक दूरी तक लक्ष्य भेद सकती है। *🌍 भारत तीन वर्षों में सिंधु नदी का पानी राजस्थान की ओर मोड़ेगा* सरकार ने सिंधु जल संधि की समीक्षा के बाद पंजाब और जम्मू कश्मीर में सिंचाई ढांचे को मजबूत कर राजस्थान में जल आपूर्ति की योजना पर काम शुरू कर दिया है। *🌍 नाथू ला पास से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू* कोविड के बाद पहली बार नाथू ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू हुई है, जिससे श्रद्धालुओं को अधिक सुगमता और सुरक्षा मिलेगी। *🌍 ईरान में 3-मंज़िला इमारत मिली जहां इज़राइली UAV बनाए और रखे जा रहे थे* तेहरान के उपनगर में ईरानी सुरक्षा बलों को एक गुप्त ठिकाना मिला है, जहां इज़राइली ड्रोन असेंबल और स्टोर किए जा रहे थे। इस इमारत को अब सील कर दिया गया है। *🌍 श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र में बम की धमकी से मचा हड़कंप* ISRO को एक ईमेल के ज़रिए धमकी मिली जिसमें श्रीहरिकोटा में बम लगाने की बात कही गई। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल केंद्र को खाली करवाकर तलाशी अभियान चलाया। *🌍 ISRO ने उत्तर प्रदेश में पहला रॉकेट लॉन्च कर रचा इतिहास* उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बने नए प्रक्षेपण केंद्र से ISRO ने कम दूरी का रॉकेट लॉन्च कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। *🌍 भारत में कोविड-19 मामलों में उछाल, कुल केस 7,400 पार* महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में कोविड के केसों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है। *🌍 अरुणाचल प्रदेश में अवैध घुसपैठ के खिलाफ AAPSU का प्रदर्शन* All Arunachal Pradesh Students' Union (AAPSU) ने राज्य में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ जोरदार रैली निकाली और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। *🌍 पिनाका Mk-III लॉन्चर को बड़े अपग्रेड की तैयारी* DRDO ने घोषणा की है कि अगली पीढ़ी के पिनाका रॉकेट सिस्टम को सटीकता और रेंज में बढ़ोत्तरी के लिए तकनीकी रूप से उन्नत किया जाएगा। *🌍 क्या ईरान-इज़राइल संघर्ष से चीन को झटका लगेगा? तेल कीमतों पर वैश्विक असर?* ईरान से तेल की आपूर्ति रुकने की आशंका के बीच वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें 15% तक बढ़ गई हैं, जिससे चीन समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है। *🌍 MOSSAD ने ईरान में ड्रोन स्ट्राइक की वर्षों तक तैयारी की – बड़ा खुलासा* इज़राइल की खुफिया एजेंसी MOSSAD ने ईरान में किए गए हालिया हमलों की तैयारी पिछले 3 वर्षों से की थी, जिनमें गुप्त एजेंट, नकली कंपनियाँ और साइबर ऑपरेशन शामिल थे। *🌍 पाक-समर्थित जैश आतंकियों का सफाया, मसूद अज़हर की दुर्लभ सार्वजनिक मौजूदगी* भारतीय एजेंसियों की कार्रवाई में POK में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी मारे गए, वहीं जैश प्रमुख मसूद अज़हर एक मस्जिद में वीडियो संदेश के ज़रिए सामने आया। 🌍𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝘀🌍 फॉलो करे https://whatsapp.com/channel/0029Vb8LYP7FnSzIWLFiN834/2423

Comments