
The Voice Of Bahujan
6 subscribers
About The Voice Of Bahujan
🇮🇳political,Active,Social Workers,Writer 🇮🇳I believe in such #religion which teaches,equality and #brotherhood #dr_bhimrao #ambedkar 💙Jai #bhim 💪🏻💪🏻💙 🇮🇳जय भीम जय संविधान 🇮🇳 🙏नमोः बुद्धाय 🙏 सभी भाईयों को मेरा जय भीम नमोः बुद्धाय जय संविधान मैं दलवीर सिंह बौद्ध हमने ग्राम पंचायत में (@बुद्ध बिहार एवं Dr.Br.Ambedkarपार्क@) बनाने की घोषणा की है जल्द से जल्द सभी ग्राम वासियों की सहमति से निर्माण कार्य भी चालू कर दिया जायेगा मेरा आप सभी दान दाताओ से अनुरोध है की आप लोग हमारा सहयोग करें जिससे की आगे का कार्य पूर्ण कर सकें और हम एक मुहीम चलाने की घोषणा भी कर दी हैं हम मिलकर सभी लोगो के घर -घर जाकर संविधान देने का कार्य भी किया जायेगा । 🙏🇮🇳हर घर संविधान एक घर एक संविधान 🇮🇳🙏 पहुँचाने का कार्य किया जायेगा संविधान को पढ़कर हमारा SC,ST,OBC 85% समाझ जागरूक होकर अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा दे सकेगा और अपने हक अधिकारों को जान सकेगा तब हमारा भारत अम्बेडकरबादी भारत होगा । भगवान गौतमबुद्ध आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करें जय भीम नमोः बुद्धाय । 🇮🇳🙏🙏 हमारा शहयोग करने के लिए 👇 निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर मदत कर सकते हैं IDBI Bank Name. Dalveer singh A/c No 0546104000080228 IFSC.Co IBKL0000546 UPI Id singhdalveer8057-4@okaxis
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

महाबोधी महाविहार बौद्ध समाजाचे पवित्र स्थान आहे.आपल्या सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहर वर ब्राह्मणांचे अतिक्रमण आम्ही मान्य नाही करीत. कुठलीही राजनैतिक पार्टी लढत नाही आहे तर आंतराष्ट्रीय बौद्ध लढा देत आहेत. आज 9 वा दिवस आहे आंदोलनाचा. सर्व बौद्ध समाजाने साथ द्या. #Repeal_BTact1949


#ब्राह्मणों_महाबोधि_छोड़ो शांती के लिए एक क्रांती भगवान गौतम बुद्ध के लिए एक आखिरी युद्ध चलो #बोधगया । #RepealBTact1949

CASTE NEWS 🚨 ब्राह्मण नही तो कथा नही कर सकती. OBC महिला कथावाचक को कथा करने से रोका गया. देविका पटेल कथावाचक हैं लेकिन उन्हें यह कहकर कथा करने से रोक दिया गया कि वो ब्राह्मण नही हैं. देविका पटेल को कथा करने रोकने वाला पाकिस्तान, चीन या औरंगजेब नही है. इस बात को समझिए OBC SC ST का बुरा कौन चाहता है. सवाल आपसे है, जब संविधान नही था. जब अंग्रेज नही थे. जब मुसलमान शासक नही थे. जब दिल्ली की सल्तनत नही थी. मोहम्मद कासिम, ग़ज़नी घुरी, खिलजी नही आए थे. तब आपकी सामाजिक हैसियत क्या थी. गुप्तकाल के दौरान शुरू जाति वर्ण अव्यवस्था ने सबसे ज्यादा नुकसान किसका किया ? क्या कथावाचक, बाबा, गुरु या संत बनने का विशेषाधिकार केवल धीरेंद्र शास्त्री जैसों द्विजों को है.

ढेर सारी किताबें पढ़कर, डॉक्टर, इंजीनियर,वकील,प्रोफेसर, वैज्ञानिक , प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी बनने के बाद भी अगर दिमाग में अंधविश्वास, सड़े-गले विचार, अवैज्ञानिक पुराने तौर-तरीके वैसे ही बने रहें तो यह किताबी ज्ञान गधे पर रखी किताबों का बोझ जैसा है।
