Disha Bhoomi
2.2K subscribers
About Disha Bhoomi
कोमल राघव, मोदीनगर हर दिशा की ख़बर, दिशा भूमि पर फेसबुक आईडी - https://www.facebook.com/komalraghav30?mibextid=ZbWKwL ट्विटर अकाउंट- https://x.com/KOMALRAGHAV30?t=LJ3Fxpi_u94doNU0hHlzqw&s=09
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                https://x.com/KOMALRAGHAV30/status/1935403389220782220?t=hcoHZzM9C5a6ZVKzKiG9fg&s=08
                                    
                                उत्तर प्रदेश – जिला फिरोजाबाद में 11 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या, बोरे में लाश मिली। पड़ोसी कौशल गिरफ्तार। कौशल के अलावा 3 और लोग कस्टडी में लिए गए हैं, पूछताछ जारी है। ये बच्ची कल से लापता थी। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
                                    
                                गाजियाबाद जिले में कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती – मुरादनगर पुलिस स्टेशन के गेट पर ही रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर 2 हमलावर आए, गोली मारकर भाग निकले। रवि के पिता थाने के अंदर उन दोनों युवकों मोंटी/अजय के खिलाफ एप्लिकेशन दे रहे थे, तब ये वारदात हुई। कार हटाने का विवाद था। पहले रवि के घर पर फायरिंग हुई। जब वो इसकी शिकायत करने थाने गए तो हत्या कर दी गई।
                                    
                                जिला फतेहपुर में पुजारी जी ने प्रसाद से 2 लड्डू ज्यादा निकाल लिए तो भक्तों ने उनकी कुटाई कर दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
                                    
                                उत्तर प्रदेश – जिला आजमगढ़ में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पर हमला। जमीन पर गिराकर लाठी–डंडों से पीटा। DJ बजाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस गांव पहुंची। दोनों पक्षों को थाने पर ला रही थी, तभी हमला कर दिया। 17 आरोपी फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम,आकाश, सिंकू, विपिन, चंद्रेश, ऋतिक, राकेश, विशाल, मनोज, शर्मीला, शिवमूरत, संगम, मंकू, ऋषभ गिरफ्तार हैं।
                                    
                                दिनांक 18.06.2025 को थाना मुरादनगर पर एक सूचना प्राप्त हुई कि मिल्क रावली गांव में रविंद्र शर्मा के घर पर कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई है । इस सूचना पर तत्काल चौकी की फोर्स तथा थाने की फोर्स मौके पर गई और वहां पर छानबीन किया तथा जो आरोपी था मोंटी उसके घर पर उसकी तलाश भी की गई वहां पर वह मौजूद नहीं मिला । इसके उपरांत रविंद्र शर्मा व उनके परिजनों द्वारा थाने पर आकर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी इस दौरान उनके परिजन तथा उनके कुछ परिचित थाने के बाहर सड़क पर थे वहां पर उनको सड़क के दूसरी तरफ आरोपी मोंटी व उसका साथी अजय दिखाई पड़ा । इन लोगों द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया इसी दौरान मोंटी द्वारा फायर किया गया जिसमें रविंद्र शर्मा के पुत्र रवि शर्मा को गोली लगी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई इसके उपरांत रविंद्र शर्मा तथा उनके परिजनों द्वारा तहरीर दी गई इस तहरीर में इसी गांव के मोंटी व अजय को आरोपी बनाया गया है । इस पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । टीमें गठित कर दी गई हैं । गिरफ्तारी
                                    
                                https://www.instagram.com/share/reel/BBDr358mc0?fhid=QkJEcjM1OG1jMA
                                    
                                पति की समझदारी जौनपुर में पति अरविंद ने पत्नी रीता की शादी उसके बॉयफ्रेंड यशवंत से करवा दी। शादी से पहले से दोनों रिलेशन में थे। पति को ये बात पता चल गई। काफी कहने के बावजूद जब पत्नी नहीं मानी तो मंदिर में ले जाकर पति ने बॉयफ्रेंड से उसकी मांग भरवा दी।
                                    
                                CNG के पैसे मांगने पर कार सवार नकाबपोश गुंडों ने पंप सेल्समैन को बर्बरता से पीटा। मामला UP में जिला बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद का है