
Disha Bhoomi
June 19, 2025 at 05:23 AM
दिनांक 18.06.2025 को थाना मुरादनगर पर एक सूचना प्राप्त हुई कि मिल्क रावली गांव में रविंद्र शर्मा के घर पर कुछ लोगों द्वारा फायरिंग की गई है । इस सूचना पर तत्काल चौकी की फोर्स तथा थाने की फोर्स मौके पर गई और वहां पर छानबीन किया तथा जो आरोपी था मोंटी उसके घर पर उसकी तलाश भी की गई वहां पर वह मौजूद नहीं मिला । इसके उपरांत रविंद्र शर्मा व उनके परिजनों द्वारा थाने पर आकर एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही थी इस दौरान उनके परिजन तथा उनके कुछ परिचित थाने के बाहर सड़क पर थे वहां पर उनको सड़क के दूसरी तरफ आरोपी मोंटी व उसका साथी अजय दिखाई पड़ा । इन लोगों द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया इसी दौरान मोंटी द्वारा फायर किया गया जिसमें रविंद्र शर्मा के पुत्र रवि शर्मा को गोली लगी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई इसके उपरांत रविंद्र शर्मा तथा उनके परिजनों द्वारा तहरीर दी गई इस तहरीर में इसी गांव के मोंटी व अजय को आरोपी बनाया गया है । इस पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । टीमें गठित कर दी गई हैं । गिरफ्तारी