Mahadev Enterprises Toliyasar [ Emitra, CSC, Banking Servises, ATM & AEPS, Pan Card NSDL/UTI]
243 subscribers
About Mahadev Enterprises Toliyasar [ Emitra, CSC, Banking Servises, ATM & AEPS, Pan Card NSDL/UTI]
बैंक सुविधा (अकाउंट से पैसे निकालना, जमा करना), ATM सुविधा, AEPS पेमेंट, बीजली बिल जमा, कंप्यूटर विंडोज and प्रोग्राम भी हमारे यहाँ पर डाले जाते है। सभी प्रकार के रिचार्ज, नई सिम कार्ड जिओ, सभी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन, हमारे यहाँ पर ईमित्र सम्बधित सारे कार्य किये जाते हैं:- जाती, मूल,जनाधार, राशनकार्ड, आय प्रमाण,पैन कार्ड, जन्म-म्रत्यु प्रमाण, विवाह प्रमाण पत्र आदि। *संपर्क करें…..* महादेव इंटरप्राइजेज तोलियासर ईमित्र कीओस्क (E-mitra) ,CSC , BOB बैंक CSP ATM & AEPS, PAN CARD NSDL/UTI ग्राम:-तोलियासर (सुजानगढ़) पर सम्पर्क ओम प्रकाश भद्रवाल 📱+91-8104770428 📱 +91-8209535209
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                अहमदाबाद प्लेन हादसे पर टाटा ग्रुप का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों के 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगा ग्रुप #Ahmedabad #PlaneCrash
                                    
                                *राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम कल 28 मई 2025 को कोटा से जारी किया जाएगा।*
                                    
                                *महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की स्थगित परीक्षाओं के संशोधित प्रवेश पत्र जारी...* *इस लिंक से करें डाउनलोड* : *univindia.net*
                                
                                    
                                _*राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड`* *12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कल, एक साथ जारी होंगे साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के परिणाम* *शाम 5 बजे जारी होगा परिणाम, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ऑनलाईन जुड़ेंगे* अजमेर, 21 मई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम गुरुवार, 22 मई को घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर वीसी के जरिए जुड़ेंगे। बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा शाम 5 बजे परिणाम जारी करेंगे। बोर्ड के सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। इस साल कुल 8 लाख 93 हजार 616 स्टूडेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से साइंस में 2 लाख 73 हजार 984, कॉमर्स में 28 हजार 250 आटर््स में 5 लाख 87 हजार 475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3907 छात्र पंजीकृत थे। 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी। रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। पिछले साल की भांति इस साल भी तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परिणाम भी शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। इसकी तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
                                    
                                *टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 15 सितंबर:पहले सरल फॉर्म्स को किया जाएगा लॉन्च, ई-फाइलिंग यूटिलिटीज न होने से देरी* *इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह प्रक्रिया जून 2025 के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है।* *टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2025 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। इनकम टैक्स विभाग ने आज यानी, मंगलवार 27 मई को इसकी जानकारी दी।*
                                    
                                *राजस्थान BSTC परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है* https://predeledraj2025.in/BstC25/gEtAdMIt.php
                                    
                                *राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज शाम 5 बजे जारी किया जाएगा✅* *👉12th Arts Result 👇* *👉12th Science Result 👇* *👉12th Commerce Result👇* *देखने के लिए हमारे WhatsApp Chennal को अभी फॉलो करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे👍🏻* https://whatsapp.com/channel/0029Va7PDzfGZNCqJid45m1W
                                    
                                *_Pre D.El.Ed.(BSTC) की प्रवेश परीक्षा कल 01जून 2025 को दो पारी में आयोजित होगी।_* *Exam Day Check List* *1.प्रवेश पत्र* *2. बॉलपेन* *3. पासपोर्ट साइज फोटो* *4. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे (आधार कार्ड)* https://whatsapp.com/channel/0029Va7PDzfGZNCqJid45m1W
                                    
                                *पी एम किसान सम्मान निधि में अब एक परिवार का एक सदस्य ही ले सकेगा लाभ अर्थात पति/पत्नी और नाबालिग बच्चे जिनके नाम जमीन है उनको एक इकाई मानते हुए उस परिवार में केवल एक ही सदस्य को PM किसान सम्मान निधि का पैसा मिलेगा,अन्य सदस्य अपात्र होंगे !*
                                
                                    
                                *दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम को लेकर बड़ी खबर।* माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम 28 मई को शाम 4:30 बजे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जारी करेंगे परिणाम।