
GKM 24*7
4 subscribers
About GKM 24*7
*Motivate yourself to motivate this world* Public cum motivational speaker Dream analyst Mind reprogramor YouTube channel link– https://www.youtube.com/@GKM447 (Power of subconscious mind, imagination, visualisation, affirmation gratitude,accept)
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

अरूणाचल प्रदेश - उगते सूर्य की भूमि > अरुणाचल दिवस विशेष उगते सूर्य की भूमि के नाम से प्रसिद्ध अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा राज्य है. वर्तमान भारत भूमि में सूर्य की पहली किरण यहीं पड़ती है. विशिष्ट जैव विविधता, बहुमूल्य जड़ी-बूटियां एवं विभिन्न पक्षियों की भूमि के लिए भी अरुणाचल प्रदेश को जाना जाता है. एशिया के प्राचीनतम बौद्ध मठ से लेकर हिमालय पर्वत शृंखला के विभिन्न रमणीय स्थलों से परिपूर्ण यह भूमि पर्यटकों को भी आकर्षित करती है. तिब्बत, भूटान एवं म्यांमार की सीमा से सटे इस भारतीय प्रान्त का महत्व प्राचीन भारतीय शास्त्रों से लेकर वर्तमान भारत के सामरिक नीतियों में अतिमहत्वपूर्ण स्थान है. मेरी संस्कृति...मेरा देश...मेरा अभिमान 🚩 The Narrative के अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 7587396911 पर व्हाट्सएप करें

*The Narrative* जन्मजयंती विशेष 🚩 *शक्तिशाली भारत की श्री गुरुजी की अवधारणा को अटल बिहारी वाजपेयी व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी हुई कोई आधा दर्जन केंद्रीय सरकारों ने मात्र ही स्वीकार नहीं किया; अपितु, इस अवधारणा को उन्होंने अपना गीता-रामायण माना हुआ है। पढ़ें पूरा लेख।* https://bit.ly/4b8Whcv *The Narrative* के नियमित अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 7587396911 पर व्हाट्सएप करें!

*प्रेरणा* - *सुभाषित* *वचनं सारभूतं यत्तत्सुभाषितमुच्यते।* अर्थात् जहाँ सत्य को सारभूत रूप में कहा जाए, वह सुभाषित है। अपने भारतवर्ष में पुराणों, शास्त्रों, इतिहास आदि अन्यान्य ग्रन्थों में अखिल विश्व के कल्याण के लिए सत्यतत्व का प्रतिपादन नानाविध रूपों में किया गया है। वे ही सुभाषित हैं। पृथ्वी के तीन प्रधान रत्नों में से सुभाषित एक हैं। इसी रत्नागार से *The Narrative* पर हम लाएं हैं, कुछ चयनित सुभाषित; जो हमें नीति-धर्म का मार्ग दिखाते हैं, और सत्य का संभाषण करते हैं! *अंक 01 - स्वस्फूर्त सेवा ही सन्तों की प्रवृत्ति है* *द नैरेटिव* के रेग्युलर अपडेट पाने के लिए अपना नाम एवं स्थान 7587396911 पर हमें व्हाट्सएप करें।

यह msg हमारी उन बहु और पत्नी के लिए है जो उनके जॉब और उस पर मिलने वाली सैलरी की वजह से घमंड रखती हैं।

ये होता है सरकार बदलने से..! सेना भी तभी कुछ कर पाती है जब देश के शीर्ष नेतृत्व में दम हो..! 🔥🔥💥💥

*कित्तूर की वीरांगना - रानी चेन्नम्मा* कर्नाटक के कित्तूर के राजा मल्लसर्ज की धर्मपत्नी थी रानी चेन्नम्मा. केवल 15 वर्ष की आयु में वो कित्तूर की रानी बनी. वर्ष 1824 में ब्रिटिश ईसाइयों के विरुद्ध रानी चेन्नम्मा ने प्रतिरोध का नेतृत्व किया और उन्हें विजय भी मिली. अंग्रेजों के विरुद्ध प्रतिरोध के समय 29 फरवरी, 1829 को उन्होंने मातृभूमि की रक्षा एवं स्वतंत्रता के लिए युद्धबंदी के रूप में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. वर्ष 1977 में भारत सरकार ने महान वीरांगना रानी चेन्नम्मा के सम्मान में डाक टिकट जारी किया. _वीर पराक्रमी महान योद्धा रानी चेन्नम्मा के बलिदान दिवस पर शत शत नमन_ *मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🇮🇳* *The Narrative* के अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 7587396911 पर व्हाट्सएप करें