
हिन्दुराष्ट्र प्रचार प्रकल्प
2.8K subscribers
About हिन्दुराष्ट्र प्रचार प्रकल्प
सभी सदस्यों को जय जगन्नाथजी! पुरी शंकराचार्य महाभाग में आस्थान्वित महानुभाव प्रचार-प्रसार में सहयोग करें। भारत के क्षेत्रीय भाषाओं तथा अंग्रेजी में बने पोस्टर तथा वीडियो प्रचार सामग्री के वितरण में सुविधा हेतु इस समूह का निर्माण हुआ है। आगामी स्वस्थक्रान्ति हेतु नभोमार्ग द्वारा सनातनी हिन्दुओं को जागृत तथा एकत्रित करने हेतु व्हाट्सएप्प, फेसबुक, थ्रेड्स, इंस्टाग्राम, ट्विटर, कू, टेलीग्राम, कुटुंब एप्प आदि सभी सोशल मीडिया मंचों से अखिल भारतीय तथा विश्वस्तर प्रचार प्रसार ही एकमात्र उद्देश्य।🙏🏽 🚩🚩 नारायण 🚩🚩
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*राष्ट्रोत्कर्ष दिवस - 23 जून 2025, 4.30PM । तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली*


एक आतंकवादी को पुरी का शंकराचार्य बनाकर देश विदेश मे मोदी ,योगी घुमा रहे हैं , यही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का दायित्व है क्या ? हमको चुनौती देने के लिए ही ये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हुए हैं क्या? ये पाप,जघन्य अपराध है या नहीं ? एक आतंकवादी को पुरी का शंकराचार्य बनाकर योगी ने पूरे प्रांत मे घुमाया , मोदी पूरे विश्व में घुमा रहे! थाईलैंड इत्यादि में आरएसएस ने अपने कार्यालय में उसको रुकवाया है ! मुझे चुनौति नहीं है क्या?मुझे चुनौति देने का अर्थ है स्वयं को चुनौति देना!- पुरी शंकराचार्य महाभाग!!

सरकार के भरोसे मत रहो हिंदुओं , अपने शंकराचार्य की शरण में आओ वहीं हमारी रक्षा कर सकते है ।।।

शासनतंत्र के शोधन का प्रकल्प क्या हो ? -- श्री ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठ के वर्तमान 145 वें श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्दसरस्वतीजी महाराज। जय जगन्नाथ जी https://youtu.be/AlHVJwOYT68?si=r19f7D26umO6xMRr LIKE 👍 FOLLOW🛎️ SHARE⏩ Comment 🙏Jay Jagannath 🙏