हिन्दुराष्ट्र प्रचार प्रकल्प
हिन्दुराष्ट्र प्रचार प्रकल्प
June 17, 2025 at 01:59 PM
एक आतंकवादी को पुरी का शंकराचार्य बनाकर देश विदेश मे मोदी ,योगी घुमा रहे हैं , यही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का दायित्व है क्या ? हमको चुनौती देने के लिए ही ये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हुए हैं क्या? ये पाप,जघन्य अपराध है या नहीं ? एक आतंकवादी को पुरी का शंकराचार्य बनाकर योगी ने पूरे प्रांत मे घुमाया , मोदी पूरे विश्व में घुमा रहे! थाईलैंड इत्यादि में आरएसएस ने अपने कार्यालय में उसको रुकवाया है ! मुझे चुनौति नहीं है क्या?मुझे चुनौति देने का अर्थ है स्वयं को चुनौति देना!- पुरी शंकराचार्य महाभाग!!
❤️ 🙏 2

Comments