
Shivam Yadav
1 subscribers
About Shivam Yadav
welcome to my channel 🙏🙏
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

बारिश गिरी और कानों में इतना कह गयी .. गर्मी किसी की भी हो हमेशा नहीं रहती ..

तेरे व्यवहार से ही मेरा दिल टूटता है साथ छूटे तो मुझे धोखेबाज ना कहना !

"कबीरा कुआं एक है, पानी भरे अनेक । बर्तन में ही भेद है, पानी सब में एक ॥"

पद सिर्फ संबोधन के लिए होता है, इज्जत पाने के लिए काबिल बनना पड़ता है.

परिवार को मालिक बनकर नहीं माली बनकर संभालो क्योंकि जिस बगिया का माली अच्छा होता वहाँ हर फूल महकता है।

दूसरों को अमृत दे कर विश्व-कल्याण के लिए स्वयं विष-पान करने की सनातन धारणा ही देवाधिदेव के नाम से प्रतिष्ठित है। लय और प्रलय के संयुक्त पर्याय तथा डमरू और त्रिशूल के एकल स्वामी भगवान शिव की कृपा आप सबपर सदैव बनी रहे। महा-शिवरात्रि के इस विशेष अवसर पर आप सभी शिव-भक्तों को हार्दिक बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएँ। #महाशिवरात्रि