
Vivek Sen
475 subscribers
About Vivek Sen
Member of Parliament Representative (Lok Sabha Nagina) Founder Member of Azad Samaj Party (ASP) Dist Panchayat Member ward 47 Bijnor Post:-District Incharge of Bijnor (ASP) President :- Sankalp Seva Samiti (NGO) Social Worker / Ambedkarite by heart If somone has blood requirement so pls contact also.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

नगीना लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में गहराते बिजली संकट की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु माननीय ऊर्जा मंत्री aksharmaBharat जी को माननीय सांसद Chandra Shekhar Aazad जी ने पत्र लिखा। माननीय सांसद जी की सराहनीय पहल है ऐसी भीषण गर्मी में जहां नगीना लोकसभा क्षेत्र सहित पुरे उत्तर प्रदेश में लोग गर्मी से सुझ रहे हैं और बिजली की कटौती की जा रही है Energy Ministry UP


चलो झाँसी...! चलो झाँसी...! आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वावधान में भाईचारा बनाओ – अस्तित्व बचाओ "प्रबुद्ध जन सम्मेलन" कल दिनांक: 14 जून 2025 समय: सुबह 11:00 बजे स्थान: होटल हाइव, सीपरी बाजार, शिवपुरी रोड, नंदनपुरा, झाँसी, उत्तर प्रदेश संविधान, सामाजिक न्याय और सम्मान की लड़ाई को मजबूती देने के लिए झाँसी अवश्य पधारें। #चलोझाँसी #ASP #ChandrashekharAzad #संविधान_बचाओ #DalitUnity #BhimArmy


जब एक मां की चीखें भी अस्पताल के जनरेटर को न जगा सकें, तो समझ लीजिए कि राज्य की व्यवस्था कोमा में है कागज़ों पर लाखों-करोड़ों रुपये के बजट पास होते हैं। अस्पतालों के लिए डीज़ल के बिल भी बनते हैं। मंत्रियों की गाड़ियाँ, वीआईपी रैलियाँ और उद्घाटन समारोह कभी रुकते नहीं — लेकिन एक जेनरेटर रुक जाता है, क्योंकि उसमें ईंधन नहीं है।मां अस्पताल के गलियारे में चिल्लाती रही मेरा बेटा मर जाएगा! जेनरेटर चला दो, भगवान के लिए चलवा दो मगर सिस्टम के पास डीज़ल नहीं था। सिस्टम के पास कोई जवाब नहीं था। सिस्टम के पास केवल एक मौत दर्ज करने की फुर्सत थी। सरफराज की मौत कोई हादसा नहीं है — यह खुलेआम हत्या है। यह इस बात की स्याह गवाही है कि हम एक ऐसे प्रदेश में जी रहे हैं जहाँ जान बचाने की मशीनें हैं, इमारतें हैं, कागज़ी योजनाएँ हैं — मगर भरोसेमंद इंतज़ाम नहीं हैं।

तीन दिन पहले जिला अस्पताल बिजनौर में डायलिसिस के चलते सरफराज जी की मृत्यु की जानकारी मिलने पर कल 15/06/2025 को मा० सांसद जी के आदेश अनुसार नहटौर विधानसभा क्षेत्र के गांव फूलसंदा गंदास मे मृतक सरफराज मलिक जी के परिवार से मिलकर मा•सांसद चंद्रशेखर आजाद जी ने वीडियो कॉल पर बात की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे की खबर बेहद दु:खद और विचलित करने वाली है। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हादसे में प्रभावित सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। सरकार से आग्रह है कि राहत, बचाव और उपचार के सर्वोच्च इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं।