Diya Kumari
2.5K subscribers
About Diya Kumari
Welcome to the Official WhatsApp channel of Diya Kumari, Deputy Chief Minister - Rajasthan, MLA form Vidhyadhar Nagar, BJP State General Secretary - Rajasthan, Former MP Rajsamand, Former MLA Sawai Madhopur & Passionate about Education & Women's Empowerment
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय,विद्याधर नगर में संस्कृत सोशल क्लब वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 15 दिवसीय नि:शुल्क हॉबी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल है। शिविर में सिखाए जा रहे विविध और उपयोगी कोर्स न केवल कम समय में सीखे जा सकते हैं, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोगी कौशल भी प्रदान करते हैं, जो सहभागियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम में संस्कृति क्लब अध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता जी, प्रिंसिपल श्री बच्चू सिंह जी, विद्याधर नगर मंडल अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल जी, मुरलीपुरा मंडल अध्यक्ष श्री अशोक शर्मा जी, पार्षद श्रीमती प्रियंका अग्रवाल जी, पार्षद रूप कंवर जी, पार्षद सुमन गुप्ता जी, श्री रिद्धिकरण जी परसरामपूरिया जी, श्री हरफूल जी, श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जी, श्री विक्रम सिंह जी, श्री सुभाष जी गोयल, श्री राजू जी मीणा, श्री सुरेंद्र सिंह राजपुरा जी, श्री संदीप सिंह जी, श्री मुकेश शर्मा जी, श्री मोनू पंडित जी, श्री जितेंद्र सिंह हरमाड़ा जी,श्री विजेंद्र सिंह जी, श्री महिपाल करीरी जी, श्री प्रेम भारद्वाज जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
                                    
                                पधारो सा! भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री J.P.Nadda जी का वीर भूमि राजस्थान पधारने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
                                    
                                https://www.instagram.com/reel/DKSOBgWvrvI/?igsh=MTBxZWhqaTQ5NzVmYQ==