
DILEEP SANGHANI
575 subscribers
About DILEEP SANGHANI
Chairman - NCUI, IFFCO, GUJCOMASOL
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय (जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग), वर्ल्ड बैंक ग्रुप व CNRI के सहयोग से “कमांड क्षेत्र डेवलपमेंट और जल प्रबंधन (MCAD) के आधुनिकीकरण” पर आयोजित उच्च स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी ने "सहकार से समृद्धि" का नारा दिया है, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमितभाई शाह ने मंत्रालय का पदभार सँभालने के बाद सभी क्षेत्रों में सहकारिता को शशक्त करने के लिए कार्यरत है। सहकारिता के माध्यम से जलसंरक्षण क्षेत्र में आगे बढ़ने के बारे में चर्चा की ओर जलसंरक्षण क्षेत्र के विभिन्न सफल उदाहरणों भी दिया, पानी के लिए पैक्स बनाने के बारे में चर्चा की। नीति आयोग के डॉ. के के त्रिपाठी, MSP कमिटी के सदस्य बिनोद आनंद, एशियन डेवलपमेंट बैंक के दोराइस्वामी आर. वर्ल्ड कॉपरेटिव इकोनॉमिक फोरम की डायरेक्टर सुश्री कामना झा ओर देश के विभिन्न स्थानों से पधारे गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जे.पी. नड्डा जी के नई दिल्ली स्थित निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट कर नैनो यूरिया ओर नैनो DAP के डेवलपमेंट के बारे में चर्चा की।