
DILEEP SANGHANI
June 19, 2025 at 08:19 AM
नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय (जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग), वर्ल्ड बैंक ग्रुप व CNRI के सहयोग से “कमांड क्षेत्र डेवलपमेंट और जल प्रबंधन (MCAD) के आधुनिकीकरण” पर आयोजित उच्च स्तरीय कार्यशाला को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी ने "सहकार से समृद्धि" का नारा दिया है, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमितभाई शाह ने मंत्रालय का पदभार सँभालने के बाद सभी क्षेत्रों में सहकारिता को शशक्त करने के लिए कार्यरत है।
सहकारिता के माध्यम से जलसंरक्षण क्षेत्र में आगे बढ़ने के बारे में चर्चा की ओर जलसंरक्षण क्षेत्र के विभिन्न सफल उदाहरणों भी दिया, पानी के लिए पैक्स बनाने के बारे में चर्चा की।
नीति आयोग के डॉ. के के त्रिपाठी, MSP कमिटी के सदस्य बिनोद आनंद, एशियन डेवलपमेंट बैंक के दोराइस्वामी आर. वर्ल्ड कॉपरेटिव इकोनॉमिक फोरम की डायरेक्टर सुश्री कामना झा ओर देश के विभिन्न स्थानों से पधारे गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।
👍
🙏
🙌
16