
Medical Education Uttar Pradesh
389 subscribers
About Medical Education Uttar Pradesh
Official account of Dept of Medical Education, Uttar Pradesh (MeUP). We develop human resources in healthcare and provide super specialty healthcare services.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

International Day of Yoga : In the rush of medical life, take a moment to breathe, stretch, and center yourself. Yoga helps us care for our patients by first caring for ourselves. MeUP encourages you to make wellness a daily choice. #YogaDay2025 #YogaDay


बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में अब ऑपरेशन के दौरान ही कैंसर की जांच ! * फ्रोज़न सेक्शन मशीन से अब ऑपरेशन के दौरान ही कैंसर जांच संभव। * सर्जरी के समय टिशू की जांच तुरंत हो जाती है। * एक बार में पता चल जाएगा कैंसर है या नहीं। * अबकम समय में पैथोलॉजी पर ही मिलेगा सही निदान। सोर्स: दैनिक जागरण, 13 जून 2025


https://x.com/MeUPGovt/status/1933401456859594964 Siddharthnagar Medical College Campus Tour | MeUP Welcome to Siddharthnagar Autonomous State Medical College, a premier institute under Medical Education Uttar Pradesh (MEUP). Take a tour of the state-of-the-art campus featuring a modern 6-storey academic building, well-equipped lecture theatres, and a fully air-conditioned library. With experienced faculty, hands-on departmental training, and early clinical exposure right across the road in our affiliated hospital, we ensure an all-around learning experience for every student. From dissection halls to digital classrooms, Siddharthnagar Medical College is committed to building future healthcare leaders. Watch the full video to explore student life, academics, and our commitment to excellence in medical education.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में हर माह 25-30 बच्चे रीढ़ पर फोड़े की शिकायत लेकर आते हैं, जिनमें 10-15% को पैरों और मल-मूत्र की कमजोरी होती है, साथ ही स्थायी कमजोरी या दिव्यांगता का खतरा रहता है। 👉 यह स्पाइना बिफिडा नामक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। 👉 समय से ऑपरेशन कराने पर बच्चे स्वस्थ हो सकते हैं।


At ASMC, Mirzapur, 50-year-old Phoolwanti found new hope, 20 years after battling TB of the hip. She underwent a successful total hip replacement on the left side due to AVN. Performed by Prof. (Dr.) Raj Kumar, HOD, Orthopaedics.


Under the leadership of Principal Dr. Sanjeev Kumar Singh, Maa Vindhyavasini Autonomous State Medical College, Mirzapur, aims for a top-10 spot in UP. ▪ Efforts underway to enhance PG education, services and research ▪ The IPHL lab was established with 92 types of tests ▪ A 33-seater bus for MBBS students and a 45-seater bus arranged by the District Magistrate ▪ Emergency trauma center under development ▪ 20 new faculty members to be added; assistant professors to be deployed ▪ New infrastructure: CT scan center, 3 ambulances, portable ultrasound machine ▪ 120-bed women’s hospital, 300-capacity boys' hostel, and 2 PG subject buildings ▪ Support from DM Priyanka Niranjan and Union MoS Anupriya Patel acknowledged ▪ Acquisition of Bhairav Prasad Jaiswal Eye Hospital & PPP-model Amrit Pharmacy ▪ Multipurpose hall, sports facilities, and medical college expansion in the pipeline


उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. जैन ने "वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन" (ओनोस) योजना का शुभारंभ किया, जो शोधकर्ताओं और छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय शोध लेखों और पत्रिकाओं तक सरल एवं नि:शुल्क पहुंच प्रदान करेगी। यह पहल भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है। कुलपति ने डॉ. कमल पंत और डॉ. विनय गुप्ता के प्रयासों की सराहना की। 👉 ओनोस योजना 30 अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों की 13,000 से अधिक पत्रिकाओं तक पहुंच प्रदान करेगी। 👉 इससे 6,500 सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों और शोध सुविधाओं के 1.38 करोड़ छात्र, संकाय और शोधकर्ता लाभान्वित होंगे।


विश्व थैलेसीमिया दिवस 🩸 पर एमवीएएस मेडिकल कॉलेज बिजनौर से सम्बद्ध जिला अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रोगियों और अभिभावकों को थैलेसीमिया के लक्षण, उपचार और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। ▪ कार्यक्रम का आयोजन ब्लड बैंक व बाल रोग विभाग द्वारा किया गया। ▪ प्रमुख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज और सुविधाओं का आश्वासन दिया।


राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्राचार्य ने नर्सिंग स्टाफ को सेवा, संवेदना और समर्पण की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि नर्सें मरीजों के लिए आशा, ममता और करुणा का प्रतीक हैं। ➡ प्राचार्य ने सभी से गुणवत्तापूर्ण और संवेदनशील सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया।


नवजातों के लिए पोषण की नई पहल ! नोएडा सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सालय में अगले तीन माह में नवजात शिशुओं के लिए मिल्क बैंक स्थापित किया जाएगा। यहां माताओं द्वारा दान किए गए दूध की जांच कर सुरक्षित रूप से जरूरतमंद शिशुओं को पोषण के लिए संग्रहित किया जाएगा। 👉 दूध माइनस 20 डिग्री पर स्टोर होगा। 👉 जिले के अन्य अस्पतालों को भी इसकी आपूर्ति की जाएगी।
