Medical Education Uttar Pradesh
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 14, 2025 at 11:41 AM
                               
                            
                        
                            उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. जैन ने "वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन" (ओनोस) योजना का शुभारंभ किया, जो शोधकर्ताओं और छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय शोध लेखों और पत्रिकाओं तक सरल एवं नि:शुल्क पहुंच प्रदान करेगी। यह पहल भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है। कुलपति ने डॉ. कमल पंत और डॉ. विनय गुप्ता के प्रयासों की सराहना की।
👉 ओनोस योजना 30 अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों की 13,000 से अधिक पत्रिकाओं तक पहुंच प्रदान करेगी।
👉 इससे 6,500 सरकारी उच्च शिक्षा संस्थानों और शोध सुविधाओं के 1.38 करोड़ छात्र, संकाय और शोधकर्ता लाभान्वित होंगे।