
नियम उपनियम
2.3K subscribers
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

👦🏻👧🏾 *कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (SC-ST) के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति* https://www.sarkariserviceprep.com/2025/06/6-8-sc-st.html

*एक महीने का निःशुल्क कोर्स।*👈 📘 *UPSC अथवा RPSC की तैयारी में भारतीय संविधान का महत्व* https://www.sarkariserviceprep.com/2025/05/controversial-constitutional-amendments-surendra.html संविधान न केवल भारत का मूलभूत कानून है, बल्कि यह प्रशासनिक संरचना, अधिकारों और कर्तव्यों का मार्गदर्शक भी है। यही कारण है कि UPSC और RPSC जैसी शीर्ष परीक्षाओं में संविधान विषय की विशेष भूमिका है। 🔹 *क्यों महत्वपूर्ण है संविधान?* 📚 UPSC Prelims & RPSC Pre: प्रतिवर्ष संविधान से जुड़े लगभग 10–15 प्रश्न पूछे जाते हैं। 🧑⚖️ *Mains में GS Paper 2:* पूरा पेपर संविधान, शासन, और नीति से संबंधित होता है। 🧠 *Essay & Interview:* संविधान के मूल सिद्धांतों की समझ से आपकी उत्तर लेखन क्षमता और दृष्टिकोण निखरता है। *अगर आप वास्तव में प्रतियोगी परीक्षा तैयारी कर रहे हैं तो इस ग्रुप को ज्वॉइन करना उचित है।* https://t.me/sarkariserviceprep

🧑🏫 *कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति* https://www.sarkariserviceprep.com/2025/06/pre-matric-scholarship-payable-to-other.html

0️⃣1️⃣❗0️⃣6️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ *♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️* *!! समझदार दोस्त !!* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ बहुत समय पहले की बात है, दो अरबी दोस्तों को एक बहुत बड़े खजाने का नक्शा मिला, खजाना किसी रेगिस्तान के बीचो-बीच था। दोनों ने योजना बनाना शुरू की, खजाने तक पहुँचने के लिए बहुत लम्बा समय लगता और रास्ते में भूख- प्यास से मर जाने का भी खतरा था। बहुत विचार करने पर दोनों ने तय किया कि इस योजना में एक और समझदार दोस्त को शामिल किया जाए, ताकि वे एक और ऊंट अपने साथ ले जा सकें जिस पर खाने-पीने का ढ़ेर सारा सामान भी आ जाए और खजाना अधिक होने पर वे उसे ऊंट पर ढो भी सकें। पर सवाल ये उठा कि चुनाव किसका किया जाए? बहुत सोचने के बाद गुरु और बबलू को चुना गया। दोनों हर तरह से बिलकुल एक तरह के थे और कहना मुश्किल था कि दोनों में अधिक बुद्धिमान कौन है? इसलिए एक प्रतियोगिता के जरिये सही व्यक्ति का चुनाव करने का फैसला किया गया। दोनों दोस्तों ने उन्हें एक निश्चित स्थान पर बुलाया और बोले, “आप लोगों को अपने-अपने ऊंट पर सवार होकर सामने दिख रहे रास्ते पर आगे बढ़़ना है। कुछ दूर जाने के बाद ये रास्ता दो अलग-अलग रास्तों में बंट जाएगा- एक सही और एक गलत। जो इंसान सही रास्ते पर जाएगा वही हमारा तीसरा साथी बनेगा और खजाने का एक-तिहाई हिस्सा उसका होगा।” दोनों ने आगे बढ़ना शुरू किया और उस बिंदु पर पहुँच गए जहाँ से रास्ता बंटा हुआ था। वहां पहुँच कर गुरु ने इधर-उधर देखा, उसे दोनों रास्तों में कोई अंतर समझ नहीं आया और वह जल्दी से बांये तरफ बढ़़ गया। जबकि, बबलू बहुत देर तक उन रास्तों की ओर देखता रहा, और उन पर आगे बढ़ने के नतीजे के बारे में सोचता रहा। करीब 1 घंटे बाद बायीं ओर के रास्ते पर धूल उड़ती दिखाई दी। गुरु बड़ी तेजी से उस रास्ते पर वापस आ रहा था। उसे देखते ही बबलू मुस्कुराया और बोला, “गलत रास्ता ?” “हाँ, शायद!”, गुरु ने जवाब दिया। दोनों दोस्त छुप कर यह सब देख रहे थे और वे तुरंत उनके सामने आये और बोले, “बधाई हो!” “शुक्रिया!”, बबलू ने फ़ौरन जवाब दिया। “तुम्हे नहीं, हमने गुरु को चुना है।”, दोनों दोस्त एक साथ बोले। “पर गुरु तो गलत रास्ते पर आगे बढ़ा था… फिर उसे क्यों चुना जा रहा है?”, बबलू गुस्से में बोला। “क्योंकि उसने ये पता लगा लिया कि गलत रास्ता कौन है और अब वो सही रास्ते पर आगे जा सकता है, जबकि तुमने पूरा वक़्त बस एक जगह बैठ कर यही सोचने में गँवा दिया कि कौन सा रास्ता सही है और कौन सा गलत। समझदारी किसी चीज के बारे में ज़रूरत से ज्यादा सोचने में नहीं बल्कि एक समय के बाद उस पर काम करने और तजुर्बे से सीख लेने में है।”, दोस्तों ने अपनी बात पूरी की, और खजाने की तरफ चल दिये, बबलू बैठा बैठा वहीं पछताता रहा..!! *शिक्षा:-* हमारे जीवन में भी कभी न कभी ऐसा स्थान(समय) आता है जहाँ हम निर्णय नहीं कर पाते कि कौन सा रास्ता सही है और कौन सा गलत और ऐसे में बहुत से लोग बस सोच-विचार करने में अपना काफी समय बर्बाद कर देते हैं, जबकि ज़रुरत इस बात की है कि चीजों को विश्लेषण करने की बजाय गुरु की तरह अपने विकल्प को समझ करके निर्णय लिया जाए और अपने अनुभव के आधार पर आगे बढ़ा जाए। *सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।* *जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*

🧑🏫 *कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति* https://www.sarkariserviceprep.com/2025/06/pre-matric-scholarship-payable-to-other.html

*मनरेगा श्रमिक सूची कैसे देखें – राजस्थान जन सूचना पोर्टल से पूरी जानकारी (2025)* https://www.sarkariserviceprep.com/2025/06/202506mnrega-shramik-soochi-rajasthan.html.html

*कक्षा 9 से 10 में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को देय पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (केंद्र प्रवर्तित)* https://www.sarkariserviceprep.com/2025/06/former-matric-scholarship-st-classes-9-10.html

*ग्रीष्मकालीन अध्ययन पार्ट प्रथम*✍️ *🧾 Rajasthan Service Rules (RSR) – भाग 1: सामान्य परिचय एवं परिभाषाएँ इनके साथ प्रश्नोत्तर, pdf एवं विद्यालय हेतु रखे जाने वाले रिकॉर्ड्स एवं करणीय कार्य*🏅 https://www.sarkariserviceprep.com/2025/05/rsr-part-1-introduction-definitions-rajasthan.html *ज्वॉइन कीजिए।* https://t.me/DailyEduMagzine