ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर WhatsApp Channel

ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर

102 subscribers

About ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर

संपर्क सूत्र-9792630538,7897234533

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
6/19/2025, 5:23:58 AM
Post image
Image
ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
2/24/2025, 6:16:00 AM

🅱.🅰 1st, 3rd एवं 5h सेमेस्टर के सभी छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनका परीक्षा परिणाम (रिजल्ट) बहुत जल्द घोषित होना है,इसलिए समस्त महाविद्यालय को अपने यहां कराए गए प्रायोगात्मक परीक्षा जैसे कि राजनीतिशास्त्र,शिक्षाशास्त्र,भूगोल, गृहविज्ञान एवं योगा आदि का मार्क्स (प्राप्तांक) विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करना है। अतः जो भी परीक्षार्थी किन्हीं कारणों से प्रयोगात्मक परीक्षा में अनुपस्थित रहे है,वे अनुपस्थिति होने से बचने के लिए अतिशीघ्र दिनांक 24/02/2025 से 26/02/2025 तक (तीन दिन के अन्दर) विलम्ब शुल्क के साथ प्रैक्टिकल शुल्क महाविद्यालय के कार्यालय में ऑनलाइन/कैश जमा कर दें। जिससे कि समय से रिजल्ट प्राप्त किया जा सकें। नोट- 1)सूचना प्राप्त होने के बावजूद भी यदि परीक्षार्थी लापरवाही बरतते है तो वे अपने आगामी होने वाले क्षति/नुकसान के स्वयं जिम्मेदार होंगे। 2) अधिक संपर्क के लिए 7347782410 पर तुरंत संपर्क करें। ।।धन्यवाद।।

ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
2/4/2025, 2:02:10 PM
Image
ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
2/5/2025, 5:15:27 AM

*आय प्रमाण-पत्र संशोधन सम्बन्धी आवश्यक सूचना* *•* छात्रवृत्ति फार्म में आय प्रमाण-पत्र का संशोधन केवल सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के नवीन (Fresh) आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को ही कराना होगा। *संशोधन तिथि-* 5 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक. *•* अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति फार्म में आय प्रमाण-पत्र का संशोधन नहीं कराना है। *•* नवीनीकरण (Renewal) में छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले किसी भी जाति/वर्ग के छात्र-छात्राओं को आय प्रमाण-पत्र का संशोधन नहीं कराना है। *नोट* : सभी छात्र/छात्राएँ छात्रवृत्ति फार्म का स्टेटस (वर्तमान स्थिति जाँचे) ऑनलाइन अवश्य चेक कर लें।

Link copied to clipboard!