ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
ज्वाला प्रसाद सिंह महाविद्यालय महादेव नगर नानेमऊ सुल्तानपुर
February 5, 2025 at 05:15 AM
*आय प्रमाण-पत्र संशोधन सम्बन्धी आवश्यक सूचना* *•* छात्रवृत्ति फार्म में आय प्रमाण-पत्र का संशोधन केवल सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के नवीन (Fresh) आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को ही कराना होगा। *संशोधन तिथि-* 5 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक. *•* अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति फार्म में आय प्रमाण-पत्र का संशोधन नहीं कराना है। *•* नवीनीकरण (Renewal) में छात्रवृत्ति का आवेदन करने वाले किसी भी जाति/वर्ग के छात्र-छात्राओं को आय प्रमाण-पत्र का संशोधन नहीं कराना है। *नोट* : सभी छात्र/छात्राएँ छात्रवृत्ति फार्म का स्टेटस (वर्तमान स्थिति जाँचे) ऑनलाइन अवश्य चेक कर लें।

Comments