TDSVIRAL | NEWS
56 subscribers
About TDSVIRAL | NEWS
टीडीएस वायरल - हमारा लक्ष्य आपको सबसे पहले, सही और भरोसेमंद समाचार प्रदान करना है। जुड़े रहें और अपना समर्थन बनाए रखें ! धन्यवाद🙏 www.tdsviral.com
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान! "भारत कोई धर्मशाला नही है, यह कोई धर्मशाला नहीं है कि हम हर जगह से विदेशी नागरिकों का स्वागत कर सकें, भारत को दुनिया भर से शरणार्थियों की मेजबानी करनी है? हम पहले से ही 140 करोड़ लोगों के साथ संघर्ष कर रहे हैं।" सुप्रीम कोर्ट ने यह सख्त और कड़ी टिप्पणी एक शरण याचिका को खारिज करते हुए की है। एक श्रीलंकाई नागरिक ने अपने देश में जान को खतरा बताते हुए भारत में शरण की गुहार लगाई थी। श्रीलंकाई नागरिक UAPA के तहत तीन साल से जेल में है। कोर्ट का कहना है कि वह किसी और देश में पनाह लेने को कोशिश करें।
                                    
                                डांस कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां एक युवक लंबे समय से बंगाल की खूबसूरत डांसर को टकटकी लगाए देख रहा था। दिलचस्प बात यह है कि डांसर भी युवक में इंटरेस्टेड नजर आई। फिर क्या था, भरी महफिल में युवक ने अचानक डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया | https://www.tdsviral.com/2025/02/unique-marriage-during-stage-dance-in-bihar-the-young-man-filled-the-dancers-maang-with-sindoor.html
                                    
                                *टीडीएस वायरल संवाददाता |* गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के गोइता टोला गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई | https://www.tdsviral.com/2025/02/a-woman-who-was-hit-by-an-uncontrolled-tractor-died-during-treatment.html
                                    
                                tdsviral.com *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *1* PM मोदी अमेरिका पहुंचे, आज रात ट्रम्प से मिलेंगे, टैरिफ को लेकर चर्चा और जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है *2* वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट संसद में पेश, हंगामा, खड़गे ने कहा- हमारी आपत्तियां डिलीट कीं; शाह बोले- जो चाहें जोड़ लें, मेरी पार्टी को आपत्ति नहीं *3* किस बात पर है विपक्ष को आपत्ति? मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- यह फर्जी रिपोर्ट, वापस लिया जाना चाहिए *4* लोकसभा में पेश हुआ इनकम टैक्स बिल, इसके पन्ने 823 से घटाकर 622 किए, अनडिस्क्लोज्ड इनकम के तहत आएंगे क्रिप्टो एसेट *5* विधेयक को पेश करते हुए सीतारमण ने बिरला से आग्रह किया कि वे मसौदा कानून को सदन की प्रवर समिति को भेजें, जो अगले सत्र के पहले दिन तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने अध्यक्ष से प्रस्तावित पैनल की संरचना और नियमों पर निर्णय लेने का आग्रह किया *6* हालांकि, नए आयकर विधेयक में भी वर्तमान कानून की तरह ही अध्यायों की संख्या 23 ही रखी गई है। जबकि पृष्ठों की संख्या काफी कम होकर 622 हो गई है, जो वर्तमान के भारी-भरकम अधिनियम का लगभग आधा है। वर्तमान में जो कानून अमल में है, उसमें पिछले छह दशकों के दौरान किए गए संशोधन शामिल हैं। जब आयकर अधिनियम, 1961 लाया गया था, तो इसमें 880 पृष्ठ थे *7* दिल्ली -150 करोड़ में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर, BJP दफ्तर से भी भव्य है केशव कुंज *8* दिल्ली में RSS दफ्तर केशव कुंज की नई इमारत, ₹150 करोड़ लागत, 3.75 एकड़ में 12 मंजिला 3 टावरों में 300 कमरे, लाइब्रेरी-अस्पताल भी *9* भारत की ब्रह्मोस मिसाइल पर दुनिया का बढ़ा भरोसा, 4 और देश बन सकते हैं खरीदार *10* सेना बोली- पाकिस्तान बॉर्डर पर युद्धविराम लागू, किसी भी तरह की गोलीबारी नहीं हुई, हालात पर नजर; सीमापार से फायरिंग की खबर थी *11* 'बंगाल में PM जनमन के तहत आवास, सड़क, आंगनवाड़ी पर कोई प्रगति नहीं', केंद्र ने संसद को दी जानकारी *12* संयोग या प्रयोग: पहले ट्रंप की पुतिन से बात, अब मोदी से मुलाकात; नई 'त्रिमूर्ति' से चीन की क्यों उड़ी नींद *13* सुनीता विलियम्स की वापसी का प्लान फाइनल, लेकिन खतरे कम नहीं; चलना भूलीं, याद करने में लगेंगे कई महीने *14* राजस्थान में बन रही कैंसर की वैक्सीन, कीमत 10 हजार, अमेरिका-ब्रिटेन में यही इलाज 25 लाख का, 27 साल बाद सक्सेस के करीब *15* शेयर बाजार ने सुबह की बढ़त खोई, आखिरी सेशन में सेंसेक्स निफ्टी दोनों गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद *==============================*
                                    
                                *टीडीएस वायरल संवाददाता |* गोपालगंज व्यवहार न्यायालय के एडीजे-10 मानवेंद्र मिश्रा की कोर्ट ने कुख्यात अपराधी मुन्ना मिश्रा को एके-47 और मैगजीन बरामदगी मामले में 10 साल की सजा और 50,000 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर 6 महीने अतिरिक्त जेल का आदेश दिया गया है | https://www.tdsviral.com/2025/02/notorious-munna-mishra-sentenced-to-10-years-imprisonment-and-fined-rs.html
                                    
                                *टीडीएस वायरल, संवाददाता |* गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नाम पर बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। इस घोटाले में सैकड़ों बाढ़पीड़ित किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन की निकासी की गई, और अब 16 साल बाद किसानों को नोटिस भेजकर राशि जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है | https://www.tdsviral.com/2025/02/crores-of-rupees-fraud-in-the-name-of-kcc-bank-notice-to-landless-farmers-after-16-years.html
                                    
                                tdsviral.com *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *ट्रंप का टैरिफ अटैक और विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली, क्रैश हो गया शेयर मार्केट! सेंसेक्स हजार से उपर निफ्टी 300 अंक से उपर टुटा, निफ्टी मिडकैप 1500 प्वाइंट नीचे बंद हुआ* *1* मोदी ने फ्रांस में कहा-AI में दुनिया बदलने की ताकत, यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी, राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ समिट में पहुंचे *2* पेरिस में एआई एक्शन समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हम एआई युग के भोर में हैं जो मानवता की दिशा को आकार देगा। *3* पीएम मोदी ने कहा कि शासन का मतलब सभी के लिए पहुंच सुनिश्चित करना भी है, खास तौर पर ग्लोबल साउथ में। यह वह जगह है जहां क्षमताओं की सबसे ज्यादा कमी है, चाहे वह शक्ति हो, प्रतिभा हो या वित्तीय संसाधनों के लिए डेटा। एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बहुत कुछ बेहतर करके लाखों लोगों के जीवन को बदलने में मदद कर सकता है *4* पीएम मोदी ने का कि हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना चाहिए, जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाए। हमें पक्षपात रहित गुणवत्तापूर्ण डेटा सेंटर बनाने चाहिए, हमें प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण करना चाहिए और लोगों को केंद्रित करने वाले अनुप्रयोग बनाने चाहिए। हमें साइबर सुरक्षा, गलत सूचना और डीपफेक से संबंधित चिंताओं को दूर करना चाहिए *5* प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने और मुझे इसकी सह-अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित करने के लिए अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों का आभारी हूं। एआई पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और यहां तक कि हमारे समाज को नया रूप दे रहा है। एआई इस सदी में मानवता के लिए कोड लिख रहा है. *6* सुप्रीम कोर्ट बोला-कानून तोड़ने वाले कानून कैसे बना सकते हैं, अपराधी सरकारी नौकरी नहीं कर सकता, तो दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है *7* साइबर अपराध रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, मुखौटा खातों की पहचान के लिए एआई का होगा इस्तेमाल *8* अमित शाह ने बताया कि 399 बैंक और वित्तीय मध्यस्थों के साथ छह लाख से अधिक संदिग्ध डेटा पॉइंट साझा किए गए हैं। साथ ही 19 लाख से अधिक मुखौटा खाते या म्यूल खाते पकड़े गए हैं और 2,038 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन को रोका गया है। *9* केजरीवाल पंजाब के AAP विधायकों से मिले, कहा- दिल्ली में पैसे-गुंडागर्दी से हारे; कांग्रेस का दावा- 30 विधायक हमारे संपर्क में *10* केजरीवाल-संजय सिंह पर एक्शन लेगा एंटी-करप्शन ब्यूरो, विधायकों को 15 करोड़ के ऑफर के दावे पर नोटिस भेजा था, अब तक जवाब नहीं मिला *11* केजरीवाल के साथ पंजाब विधायकों की दिल्ली में बैठक पर अटकलें तेज, बीजेपी - कांग्रेस ने कहा गिर जाएगी सरकार *12* पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है *13* सीएम योगी बोले: वीवीआईपी ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ को लेकर कर रहे दुष्प्रचार, 45 करोड़ लोग कर चुके स्नान,सीएम योगी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की आलोचना करने पर बिना नाम लिए विपक्षी पार्टियों पर हमला किया *14* ट्रम्प ने विदेशों में भ्रष्टाचार विरोधी कानून खत्म किया, अडाणी पर अमेरिका में इसी के तहत केस दर्ज; मोदी के दौरे से पहले फैसला *=============================*
                                    
                                *टीडीएस वायरल संवाददाता |* गोपालगंज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा गोपालगंज के एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की योजना बनाई गई। इस बैठक में बिहार के सभी जिलों में 20-20 क्रिकेट टीम बनाने का निर्णय लिया गया, जिससे गांव और कस्बों के युवा क्रिकेटर अपनी प्रतिभा को निखार सकें | https://www.tdsviral.com/2025/02/cricket-will-get-a-new-dimension-in-gopalganj-20-20-teams-will-be-formed-in-the-district-rural-talents-will-get-a-chance-to-play-at-the-national-level.html
                                    
                                यह *एडमिट* कार्ड सबेया मोड पर मनीष गुप्ता के मिठाई दुकान पर रखा हुआ है जो किसी मैट्रिक के परीक्षार्थी का है वह अपना एडमिट कार्डआकर ले ले।
                                    
                                *टीडीएस वायरल संवाददाता |* गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र मठिया गांव में एक नाबालिग लड़के ने अपने ही दोस्त जफरुद्दीन मंसूरी (16) की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सरसों के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | https://www.tdsviral.com/2025/02/mathia-village-friend-murdered-to-take-revenge-for-molestation-of-sister.html