Jambhsar Media
1.7K subscribers
About Jambhsar Media
This is Jambhsar Media official WhatsApp channel you like to visit our website :- www.jambhsarmedia.com
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
                                    
                                *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *1* ‘तबाही का मंजर दुखद, मौतों को शब्दों में बयां नहीं कर सकते’; अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर PM मोदी का बयान *2* प्लेन क्रैश- बचे इकलौते यात्री ने बताया, कैसे जिंदा बचा, कहा- दरवाजा टूटा और सीट समेत नीचे गिर गया; PM मोदी अस्पताल में मिले *3* एयर इंडिया प्लेन क्रैश साइट पर पहुंची NIA की टीम, विजय रूपाणी के परिजनों से मिले PM मोदी *4* *आग से विमान के लोहे गल गए, लेकिन भगवद गीता को खरोंच भी नहीं; अहमदाबाद प्लेन क्रैश में बड़ा चमत्कार* *5* अहमदाबाद विमान हादसा- ब्लैकबॉक्स का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मिला, अब तक 265 शव अस्पताल लाए गए, DNA सैंपलिंग जारी *6* अहमदाबाद प्लेन क्रैश से सबक, बोइंग के ड्रीमलाइनर विमानों को हटा सकती है सरकार<<+D®2>> *7* अहमदाबाद प्लेन क्रैश- कई कहानियां, पिता का अंतिम संस्कार करने आया बेटा नहीं रहा; जुड़वा बच्चों की जान गई; 7 महीने की प्रेग्नेंट की भी मौत *8* अहमदाबाद विमान हादसा- ट्रैफिक ने बचाई महिला की जान, 10 मिनट लेट पहुंची तो फ्लाइट छूटी; लास्ट पैसेंजर होने के बावजूद बोर्डिंग नहीं मिली *9* इस्राइल-ईरान तनाव पर विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा- हालात पर रख रहे नजर, भारतीय नागरिक रहें सतर्क *10* आंध्र सरकार की 'तल्लीकी वंदनम योजना', कमजोर परिवार के स्कूली छात्रों को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे *11* ओसवाल पंप्स का IPO आज से ओपन हुआ, 17 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,736; मोटर-सोलर पंपिंग सिस्टम बनाती है कंपनी *12* सेंसेक्स 573 अंक गिरकर 81,118 पर बंद, इजराइल के ईरान पर हमले का असर, निफ्टी भी 169 अंक फिसला; एयरलाइन कंपनियों के शेयर टूटे<<+D®2>> *13* ईरान का इजराइल पर 100 ड्रोन से जवाबी हमला, इजराइल ने रास्ते में ही मार गिराए; सुबह ईरान के 4 एटमी, 2 मिलिट्री ठिकाने तबाह हुए।
                                    
                                https://www.instagram.com/p/DKzsPAjSORE/?igsh=MXMyemhtbWJlbXhuYw== *ऐक पेड़ हर रोज के हिसाब से वृक्षारोपण*
                                    
                                विमान जिस हॉस्पिटल पर गिरा है वहां 20 से 25 स्टूडेंट और कई डॉक्टरों के मरने के भी समाचार
                                    
                                *🛕BIG BREAKING* *एयर इंडिया की पुष्टि। अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार, विमान में 242 यात्री सवार* ➡️ Air India ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर पुष्टि की — फ्लाइट AI171 टेकऑफ के बाद हादसे का शिकार हुई ➡️ विमान Boeing 787-8 Dreamliner, अहमदाबाद से 13:38 बजे रवाना हुआ था ➡️ विमान में कुल 242 यात्री और क्रू मेंबर सवार ➡️ यात्रियों में: 🔹 169 भारतीय नागरिक 🔹 53 ब्रिटिश नागरिक 🔹 1 कनाडाई नागरिक 🔹 7 पुर्तगाली नागरिक ➡️ घायल यात्रियों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया गया ➡️ Air India ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया 1800 5691 444 ➡️ एयर इंडिया ने कहा "हम हादसे की जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं" ➡️ अगली जानकारी X और airindia.com पर जारी की जाएगी 👉 पूरे देश की नजर इस बड़े हादसे पर सभी 242 यात्रियों के परिवारों में भारी बेचैनी 👉 एयर इंडिया ने मीडिया से अनुरोध किया कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल न करें, मीडिया संपर्क नंबर अलग जारी किया गया है *हादसे के हर अपडेट पर नजर अगला अपडेट जल्द*
                                    
                                *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *===============================* *1* अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी समेत 242 लोग सवार थे; लंदन के लिए टेकऑफ करते ही धमाका हुआ *2* अहमदाबाद रवाना हुए अमित शाह, पीएम मोदी ने एविएशन मिनिस्टर से की बात, प्लेन क्रैश में 242 मौतों की आशंका *3* अहमदाबाद प्लेन क्रैश में पूर्व सीएम विजय रुपाणी के होने की आशंका, बेटी से मिलने जा रहे थे लंदन *4* अहमदाबाद में विमान हादसा, PM मोदी ने दुर्घटना की जानकारी ली; अमित शाह गुजरात रवाना *5* देश में कोरोना के एक्टिव केस 7154 पार, 77 मौतें, एक हफ्ते में 30 लोगों की जान गई; गुजरात में सर्दी-खांसी होने पर क्वारंटीन होने की सलाह *6* 2029 लोक सभा चुनाव में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण लागू करने की योजना, परिसीमन पर भी सरकार का बड़ा प्लान<<+D®2>> *7* भारत और पाकिस्तान को एक जैसा बता रहा अमेरिका, प्रधानमंत्री जिद छोड़कर संसद का विशेष सत्र बुलाएं', कांग्रेस ने फिर उठाई मांग *8* CJI बोले- कोर्ट की सतर्कता ज्यूडिशियल टेररिज्म में न बदले, कई ऐसे मौके होते हैं जहां न्यायपालिका को नहीं घुसना चाहिए, वहां सीमा लांघ जाते हैं *9* राजा मर्डर- आरोपियों से पूछताछ कर रही मेघालय पुलिस, शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस; डीजीपी बोलीं- होम स्टे में छूटे मंगलसूत्र, अंगूठी से मिला सुराग *10* फडणवीस और राज ठाकरे की डेढ़ घंटे मुलाकात हुई, शिवसेना यूबीटी-मनसे गठबंधन पर लग सकता है ब्रेक; उद्धव बोले थे- जनता जो चाहेगी, वो होगा *11* पश्चिम बंगाल में फिर तनाव; मंदिर में तोड़फोड़ के बाद बवाल, पुलिस पर भी पथराव *12* देश में राजस्थान का श्रीगंगानगर सबसे गर्म, पारा 48°C: UP-बिहार में लू से 5 की मौत; MP के 12 जिलों में हीटवेव का अलर्ट<<+D®2>> *13* सेंसेक्स में 900 अंक की गिरावट, 81,600 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 250 अंक गिरा; IT और ऑटो शेयर्स टूटे। *=======================* *Jambhsar Media* *=======================*
                                    
                                *एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई : विशाखपट्नम से ट्रक कन्टेनर में तस्करी कर लाई जा रही नशे की बड़ी खेप पकड़ाई* • *टीम की सूचना पर उदयपुर जिले की फतेह नगर पुलिस ने पकड़ा ट्रक, करीब 1 करोड़ रुपये का 199 किलो गांजा जब्त* *जयपुर 14 मई* एंटी गैंगस्टर फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर उदयपुर जिले की फतेह नगर थाना पुलिस की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक कंटेनर में विशाखापट्टनम से तस्करी कर लाया जा रहा 199 किलो गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है। जंगल एवं कटीली झाड़ियों का सहारा लेकर फरार हुए तस्करों की तलाश की जा रही है अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स श्री दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ को इनपुट मिले थे कि मध्यप्रदेश की सीमा से जुडे राजस्थान के जिलों में अन्य राज्यों से बडे पैमाने पर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है एडीजी श्री एम एन ने बताया कि इस सूचना पर डीआईजी श्री योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धान्त शर्मा के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में टीम के सदस्य एसआई प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, हेमंत शर्मा, महावीर सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, गंगाराम, गोपाल धाबाई, विजय सिंह, गोपीराम एवं चालक दिनेश शर्मा को तस्करों की पहचान कर उनकी धरपकड का टास्क दिया गया गठित टीम लगातार तस्करों के नेटवर्क के बारें में आसूचना कर जानकारी जुटा रही थी श्री एमएन ने बताया कि टीम के सदस्य कास्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह पिछले 1 महीने से इस संबंध में जानकारियां जुटा रहे थे। इसी दौरान इन्हें सूचना मिली कि आरजे 09 जीबी 0976 नम्बर के ट्रक का ड्राइवर अक्सर दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता है। टीम ने इस सूचना को डवलप किया तो जानकारी हासिल हुई कि ट्रक ड्राइवर विशाखापट्टनम से भारी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर लाने वाला है तकनीकी मदद से ट्रक ड्राइवर की लोकेशन उदयपुर जिले में आने पर टीम ने तुरन्त ट्रक का नम्बर शेयर कर फतेह नगर थाना पुलिस को नाकाबन्दी करने को कहा। टीम की सूचना पर थाना पुलिस ने सनवाड़ टोल से आगे दरीबा रोड गोजरी के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान सूचना के अनुसार बताये गये नम्बर का ट्रक आया नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम को देख कर चालक गाड़ी को भगाकर ले गया। पुलिस के पीछा करने पर ट्रक को रोड पर छोड़ दो व्यक्ति कूद कर जंगल की तरफ भागे। जिनका पुलिस टीम ने पीछा किया। लेकिन जंगल व कटीली झाड़ियां होने के कारण ट्रक ड्राइवर व खलासी दोनों भागने में सफल हो गए। ट्रक की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के 8 कट्टों में 38 पार्सल पैक पैकेट मिले प्रत्येक पैकेट में 5 किलो से अधिक गांजा भरा था, कुल 38 पैकेट से 199 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। थाना फतेहनगर पुलिस ने ट्रक और गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पुलिस भागने वाले दोनों तस्करों की सरगर्मी से तलाश कर रही है इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की विशेष भूमिका, टीम के सदस्य एसआई प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, हेमंत शर्मा, महावीर सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, गंगाराम, गोपी राम और चालक दिनेश का सराहनीय योगदान रहा। जब्ती की कार्रवाई में थाना फतहनगर से एसएचओ चंद्रशेखर बिलानियां, हेड कांस्टेबल जुगल, बाबूलाल, सुरेंद्र, कांस्टेबल हरिओम, गिरिराज, सुजाना राम व जितेंद्र शामिल थे
                                    
                                *Breaking* *मणिपुर में म्यांमार बॉर्डर के पास भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन, 10 हार्डकोर उग्रवादी ढ़ेर*
                                    
                                🚨 इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर! "बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है" बलूच नेताओं ने किया आजादी का ऐलान। बलूचिस्तान में बलोच नेताओं ने खुला विद्रोह कर दिया है और कहा है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है। नेताओं ने पाकिस्तान से आजादी की घोषणा की है और भारत सहित पूरी दुनिया के देशों से समर्थन मांगा है।
                                
                                    
                                भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भड़क गए मिडिया चैनलों के सामने फरियाद लेकर पहुंचे व्यक्ति पर
                                    
                                *इस युवा भाई को संसद मे होना चाहिये । धन्यवाद मेरे देश प्रेमी भाई तुमनें तो भारत कि आंखें खोल दी*