Jambhsar Media
February 4, 2025 at 06:17 AM
जोधपुर के अनीता चौधरी हत्याकांड पर सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बाद ओसियां विधायक भैराराम सियोल बोले राज्य सरकार ने अपना वादा निभाया अब सीबीआई जांच में अनीता के परिजनों को न्याय और दोषियों को कड़ी सजा भी मिलेगी ओसिया विधायक सियोल ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री शर्मा का आभार जताया
कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया है उसको निभाया है अब समाज की बेटी को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी
जोधपुर में जिस प्रकार से महिला के शव को कई टुकड़े करके गहरे खड्डे में दफनाने के जघन्य हत्याकांड को लेकर सर्व समाज में भारी आक्रोश था जिस पर राज्य सरकार ने मुझे प्रतिनिधि के तौर पर वार्ता के लिए भेजा उस दौरान समझौता वार्ता में इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने पर सहमति बनी जिस पर मुख्यमंत्री जी से मिलकर आग्रह करते हुए उक्त प्रकरण की जांच को केंद्रीय एजेंसी सीबीआई से कराने के लिए राज्य के गृह विभाग एसीएस होम ने केंद्र को अनुशंसा की जिस पर आखिरकार सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करते हुए उक्त प्रकरण को जांच के दायरे में लिया है केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा गहनता से अनुसंधान करने पर उक्त प्रकरण का पटाक्षेप होगा पीड़ित परिवार को न्याय तथा घटनाक्रम में सम्मिलित दोषियों को कड़ी सजा भी मिलेगी
राज्य सरकार द्वारा वादा निभाने से समाज को संतोष मिला है पीड़ित परिवार के लिए न्याय की उम्मीद जगी है ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार भी जताया
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सर्व समाज तथा शासन प्रशासन का सहयोग मिला है
ओसियां विधायक सियोल द्वारा चालू बजट सत्र में भी ऑनलाइन विधानसभा के प्रश्नों में जोधपुर अनीता चौधरी हत्या कांड की जांच सीबीआई से अविलंब कराने संबंधित ऑनलाइन तारांकित प्रश्न भी सदन में लग रखा है अब उससे पूर्व सीबीआई ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है