Hawa Singh Kangar WhatsApp Channel

Hawa Singh Kangar

107 subscribers

About Hawa Singh Kangar

Hawa Singh Kangar

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
6/21/2025, 1:36:13 PM

*💠Transfers : हरियाणा टीचर्स ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में देरी, पोर्टल पर गलत मोबाइल नंबर डाल रहे शिक्षक, OTP के बाद शुरू होगी प्रक्रिया, अपडेट के निर्देश* *हरियाणा शिक्षा विभाग टीचर्स की ट्रांसफर ड्राइव की तैयारियों में जुटा हुआ है। लेकिन ट्रांसफर ड्राइव में सक्षम हरियाणा शिक्षा पोर्टल (MIS) पर शिक्षकों द्वारा अपडेट किए गए गलत मोबाइल नंबरों से दिक्कत आ रही है। शिक्षकों के गलत मोबाइल नंबरों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताई है, साथ ही आगामी सप्ताह में एमआईएस पोर्टल में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।* *ट्रांसफर ड्राइव के दौरान शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ रहा है, लेकिन मोबाइल नंबर गलत होने के कारण वह नहीं मिल रहा है, जिससे दिक्कत आ रही है। इन दिक्कतों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भरे गए गलत मोबाइल नंबरों को दुरुस्त कराया जाए। जिससे ट्रांसफर ड्राइव के दौरान आने वाला ओटीपी शिक्षकों को मिल सके।* *शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों से पहले ट्रांसफर ड्राइव चलाने की बात कही थी।* `जून में ड्राइव शुरू होने का किया था दावा` दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से जून माह में ट्रांसफर ड्राइव प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया था। बाकायदा, सूबे के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा द्वारा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों से पहले ट्रांसफर ड्राइव चलाने की बात कही थी। मगर ग्रीष्मकालीन छुट्टियां अंतिम दौर में पहुंच गई है, लेकिन अभी तक ट्रांसफर ड्राइव प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। ट्रांसफर ड्राइव शुरू न होने का सबसे बड़ा कारण शिक्षकों द्वारा एमआईएस पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट न करने और आधी-अधूरी जानकारी देना है। `ओटीपी की प्रमाणिकता के बाद शुरू होगी ड्राइव` माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि एमआईएस पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने और ब्लाक स्कूल वरीयता भरने और अन्य प्राथमिकताओं को अंतिम रूप देने के लिए डेटा सत्यापन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी की प्रमाणिकता के बाद ही आगामी प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही सामान्य तबादला प्रक्रिया के दौरान एसएमएस प्राप्त करने के लिए सही मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, जिसके लिए ओटीपी प्रमाणीकरण आवश्यक होता है क्योंकि एमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी जाएगा। `मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन की गाइडलाइन जारी` माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि मोबाइल नंबर के सत्यापन को लेकर एमआईएस पोर्टल पर उन शिक्षकों की प्रोफाइल की त्रुटियां ठीक कराई जाए, जिनके मोबाइल नंबर गलत हैं। बाकायदा, मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन की लेकर गाइडलाइन में जारी की गई है। एमआईएस पोर्टल पर शिक्षक की व्यक्तिगत प्रोफाइल पर संपर्क विवरण में मोबाइल नंबर की जांच करें और सत्यापन बटन पर क्लिक करके ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट करें।

Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
6/21/2025, 5:15:30 AM

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई व शुभकामनाएं-करो योग रहो निरोग।*

Post image
Image
Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
6/21/2025, 5:14:16 AM

*चुनाव के फोटो-वीडियो अब सिर्फ 45 दिन तक रहेंगे:* फिर होंगे डिलीट, चुनाव आयोग का नया नियम; कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ

Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
5/24/2025, 7:09:00 AM

*New UPI Rule: यूपीआई से पेमेंट करने वालों के लिए आई अच्छी खबर- 30 जून से होने जा रहा बड़ा बदलाव* New UPI Rule: 30 जून के बाद पैसे ट्रांसफर होने से पहले सिस्टम ऑटोमैटिकली पैसे रिसीव करने वाले का ऑफिसियल बैंक-रजिस्टर्ड नाम दिखाएगा. चाहे ट्रांजैक्शन क्यूआर कोड स्कैन करके किया जाए या मोबाइल नंबर या UPI ID दर्ज करके, सेंडर को रिसीवर का रजिस्टर्ड नाम दिखाई देगा. नए नियम के तहत अब यूजर को कस्टम या सेव किए गए नाम नहीं दिखेंगे. इसके बजाय ऐप पैसे प्राप्त करने वाले (Recipient) का असली नाम दिखाएगा, जो उसके बैंक में रजिस्टर है।

Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
5/26/2025, 3:27:16 AM

*खेल मैदान, इंफ्रास्ट्रक्चर, बच्चों की रुचि जाने बिना लगा दिए 250 कोच*

Post image
Image
Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
5/26/2025, 9:42:08 AM
Video
Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
5/26/2025, 9:42:34 AM

*वडोदरा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब।* *इस भव्य रोड शो में ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंज रहे थे और लोगों में जबरदस्त उत्साह था।*

Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
5/24/2025, 3:59:32 AM

*महर्षि कश्यप जयंती समारोह पर समस्त गांव काछवा वासियों को सादर आमंत्रण।* *दिनांक : 24 मई, 2025* *समय : 12:30 बजे दोपहर* *साथ: कश्यप चौपाल गांव काछवा* *गांव काछवा वासियों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि महर्षि कश्यप जी के आदर्शो का स्मरण करें व आशीर्वाद प्राप्त करें तथा प्रसाद ग्रहण करें।* *उपरोक्त समारोह में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।* *निवेदक, समस्त कश्यप समाज, गांव काछव, जिला करनाल।*

Post image
Image
Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
5/22/2025, 8:23:43 AM

*राज्यस्तरीय महर्षि कश्यप जी की जयंती समारोह पर समस्त प्रदेशवासियों को सादर आमंत्रण* *मुख्य अतिथि: श्री नायब सिंह सैनी जी, माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री, हरियाणा* *दिनांक : 23 मई, 2025* *समय : प्रातः 10 बजे* *स्थान : नई अनाज मण्डी, (लाडवा ) हरियाणा* *सर्व समाज से विनम्र निवेदन है की आइए, इस प्रेरणादायी अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर महर्षि कश्यप जी के आदर्शो का स्मरण करें व आशीर्वाद प्राप्त करें।* *उपरोक्त समारोह में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।* *आपकी उपस्थित सादर प्रार्थनीय है।* *निवेदक :– राम कुमार कश्यप, विधायक इन्द्री एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप*

Post image
Image
Hawa Singh Kangar
Hawa Singh Kangar
5/30/2025, 5:05:37 AM

♻️ *हरियाणा सरकार के 1269 कर्मचारी आज 30 मई को रिटायर होंगे* ♻️ *💴💶हरियाणा सरकार के कर्मचारियों का पे डे (सैलरी दिवस) आज 30 मई को है*

Link copied to clipboard!