
Makdai Express 24
1.7K subscribers
About Makdai Express 24
This channel is News purpose - ✍️लिखित एवं सच्चा दस्तावेज - भोपाल हरदा से एक साथ प्रकाशित🌍 मकड़ाई समाचार पत्र📃📋 NOTE- •📺WEBSITE Advertising •Community post add 👁️🗨️ •News video Pramotion🌐🌍 •Thumbnail creation🖼️ •live video exposing🚨 • News creation🗞️ Contact Email ✉️ & SPONCERSHIP ENQURIS - ([email protected]) Mo.9826602564 Thank you, 👍
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

हरदा: खेत मालिक ने शराब के नशे में रखवाले मजदूर को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने चंद घंटों में मामले का किया खुलासा, हत्यारे को किया गिरफ्तार! https://makdaiexpress24.com/harda-farm-owner-crushed-the-laborer-who-was-intoxicated-by-a-scorpio-vehicle-and-killed-the-case-in-a-few-hours/

*Big Breaking News* *देश मे आज तक 324 मामले हुए दर्ज इनमे नए 29 है* *कोरोना के बढ़ते मरीजों को देख राज्यों ने की एडवायजरी जारी* मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं साल की शुरुआत में ही मुंबई में कोरोना के मरीजों की पुष्टि होने लगी थी। देश में कुल मामलों की बात करें तो 24 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना के 312 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।यह संख्या दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। कोरोना से 2 लोगों की मौत की भी खबर है। *शुक्रवार को कितने मरीज आए* मिली जानकारी के अनुसार 23 मई को देश में 29 नए मामले पाए गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में 20 मामले, यूपी में 4 मामले और हरियाणा में 5 केस दर्ज किए गए हैं। वहीं, बेंगलुरु में 9 महीने के एक बच्चे की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।अब लोगो को सम्भलने की आवश्यकता है। *दिल्ली* - सरकार ने 23 मई को हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जो सभी अस्पतालों के लिए मान्य है। अस्पतालों मे बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन सुविधा मुहैया करानी है। *गुजरात*- यहांकोरोना मामले की बात करें तो 40 मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। कल 20 नए मरीजों की रिपोर्ट सामने आई है। 40 में एक्टिव केस 33 हैं, जो अहमदाबाद, राजकोट और ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। यहां भी लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। *गाजियाबाद*- यहां कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं। इनमें तीन मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि अन्य को अस्पताल में भर्ती करवाया है *हरियाणा*- यहां पिछले 48 घंटे में कोरोना के 5 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। एक बुजुर्ग और 2 युवक भी हैं। 1 लड़का और लड़की हाल ही में मुंबई घूमकर आए थे। वहीं, अन्य लोगों की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। *सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र* देश में अगर किसी राज्य को सबसे अधिक खतरे में माना जा रहा है, तो वह महाराष्ट्र है, खासकर मुंबई। यहां कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं। अधिकतर परिवार में किसी न किसी सदस्य में सर्दी-जुकाम या फ्लू जैसे लक्षण देखे गए हैं। हालांकि, अधिकांश लोग अभी भी टेस्ट कराने से बच रहे हैं। जनवरी 2025 से लेकर अब तक महाराष्ट्र में कुल 132 कोरोना मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जो स्थिति को गंभीर बनाता है। *केरल*- स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के अनुसार यहां कोरोना के 182 मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमण की स्थिति और गंभीर हो गई है। इसके साथ ही ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कोरोना के 1-1 नए मामले मिले हैं। *किस प्रकार के नज़र आ रहे लक्षण* कोरोना के इस वेरिएंट के लक्षण पुराने कोरोना के स्ट्रेन जैसे ही हैं। इनमें सर्दी-खांसी, सिरदर्द, आंखों में जलन, बुखार, नाक बहना और गले में खराश शामिल हैं। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, JN.1 वैरिएंट पहले के वैरिएंट्स की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है, लेकिन इसकी गंभीरता कम है। *बचाव के लिए ऐतिहात भी जरूरी* देश मे बढ़ते कोरोना के प्रभाव के मद्दे नज़र यूपी, दिल्ली, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र, लगभग हर राज्य में कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से अपील की है कि स्वयं को वायरस से बचाने के लिए जरूरी नियमों का पालन करें। (1) आव्श्यक रूप नए मास्क पहनें। (2) सेनिटाइजर से हाथों की सफाई करते रहे। (3) खुद को भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाएं। (4) अपना वैक्सीन और बूस्टर डोज जरूर लें। (5) अपना और दूसरो का ध्यान रखे कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए। (6) घर से बाहर न जाए अपने हाथो को बार साफ करते रहे।

हरदा: विनायक मेडिकेयर डे केयर फैमिली क्लिनिक डॉक्टरों की टीम ने छीपानेर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ शिविर, 177 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला! ❗⏬❗⏬❗⏬ https://makdaiexpress24.com/harda-vinayak-medicare-day-care-family-clinic-doctors-set-up-free-health-camp-in-chipaner-177-patients-in-health-benefits/

Big breaking news: हरदा अजनाल नदी चकरी घाट पर एक शव तैरते मिला, पुलिस जांच में जुटी! https://makdaiexpress24.com/big-breaking-news-harda-ajnal-river-found-a-dead-body-floating-at-the-chakri-ghat/

भाजपा नेता धाकड़ का सड़क पर सैक्स वाले वायरल वीडियो पर होगी कार्यवाही! पुलिस जांच हुई शुरू https://makdaiexpress24.com/bjp-leader-dhakad-will-take-action-on-the-viral-video-of-sachs-on-the-road/

भरलाय तालाब पर श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक, हरदा के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में निरंतर आमजन की सेवा एवं सामाजिक कार्यों में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका, लोग कर रहे सराहना ❗⏬❗⏬❗ https://makdaiexpress24.com/the-villagers-made-the-villagers-aware-of-the-continuous-service-under-the-guidance-of-dr-vishal-singh-baghel-aware-of-the-villagers-by-doing-shramdaan-at-bharalai-pond/

कागजों में गौशाला भूख की तलाश में दलदल में हरा चारा ढूंढते गाय माता: कहने को माता का दर्जा, फिर भी हो रही गायों की दुर्दशा https://makdaiexpress24.com/gaushala-on-paper-in-search-of-hunger/

भरलाय तालाब पर श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक, हरदा के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में निरंतर आमजन की सेवा एवं सामाजिक कार्यों में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका, लोग कर रहे सराहना ❗⏬❗⏬❗ https://makdaiexpress24.com/the-villagers-made-the-villagers-aware-of-the-continuous-service-under-the-guidance-of-dr-vishal-singh-baghel-aware-of-the-villagers-by-doing-shramdaan-at-bharalai-pond/

प्रशासन की लापरवाही से खामियों से भरा रहा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जन आक्रोश गरमाया: ग्रामीण किसानों की हुई अवहेलना! प्रबुद्धजनों से नही मिले मुख्यमंत्री यादव ❗⏬❗⏬❗⏬ https://makdaiexpress24.com/the-chief-ministers-program-was-filled-with-flaws-due-to-the-negligence-of-the-administration/

आज मप्र का मौसम मिला जुला कहीं बारिश तो गर्मी उमस: प्रदेश के अधिकांश जिलों में दोपहर तक छाए रहेंगे बादल ❗⏬❗⏬❗⏬⏬❗ https://makdaiexpress24.com/today-the-weather-mixed-with-the-weather-of-madhya/