
❤️शायरों की महफ़िल❤️ (shayaro ki Mahfil)
14 subscribers
About ❤️शायरों की महफ़िल❤️ (shayaro ki Mahfil)
कभी भी वापस नहीं मिलते वो रिश्ते जो पैसों की भीड़ में खो जाते है
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त ज़रुर होना चाहिए, जिससे आप जब चाहें कॉल कर सकें, मैसेज कर सकें, सलाह-मशवरा ले सकें, सुख-दुःख बाँट सकें, डांट सकें, लड़ सकें, कंधे पर सिर रख कर रो सकें, खुलकर हँस सकें, घूम सकें, जब चाहें मिल सकें, बेझिझक होकर निःसंकोच सब कुछ उसे बता सकें बिना इस बात की परवाह किये कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोचेगा...? अगर ऐसा दोस्त आपके पास है तो वाकई आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान हैं.. हो सके तो किसी के अच्छे दोस्त बनिए, किसी को सुनने का प्रयास करिए, क्योंकि अधिकांश लोग अकेलेपन के अवसाद से ग्रसित हैं, आये दिन लोग गलत कदम उठा लेते हैं, कभी सोचा है क्यों?? क्योंकि इनके पास सुनाने वाले तो बहुत हैं पर सुनने वाला कोई नहीं:::::

प्रेम का अर्थ होता है: दान। प्रेम का अर्थ होता है: जीवन का बांटना। प्रेम का अर्थ होता है: खुशियां बिखेरना। प्रेम का अर्थ होता है: विश्वास को थामे रखना। 💕

तुम वो चुन लेना जो तुम्हे सही लगे , मैं सही और गलत के परे हमेशा तुम्हे ही चुनूंगा...❤️🌻

प्रेम तब तक दुनिया में अपनी जड़े जमाए रखेगा... जब तक किसी प्रेमी के हिस्से में उसकी प्रेमिका आती रहेगी..

हालात कुछ भी हो, हाल कोई भी हो.!!! एक दूसरे को समझना, सच्ची मोहब्बत है।। 💖

महंगे ख्वाब नहीं मेरे, मैं बस सुकून चाहता हूँ..... कर सकूं तुमसे जी भरकर बातें, बस इतना वक़्त चाहता हूँ..... खुशियों और मुस्कुराहटों से सजी, एक छोटी सी दुनिया चाहता हूँ....... तुम्हारा साथ, तुम्हारा प्यार, मैं सारी उम्र चाहता हूँ....... 💞💞

खूशनसीब तो वो है,... जिनके साथ तूम हो,...!! हम तो बस तुम्हारी .. एक झलक के... तलबगार बन बैठे है..!!