
Office of Panchayat Sahayak Union Uttar Pradesh
848 subscribers
About Office of Panchayat Sahayak Union Uttar Pradesh
हमारा संकल्प सभी 58189 पंचायत सहायकों को एकजुट करना है ताकि भविष्य में हम सब एक साथ खड़े होकर अपनी मांगें सरकार से पूरी करवा सकें। उम्मीद है आप भी लोगों को जोड़ने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर Union को मजबूती प्रदान करेंगे। धन्यवाद।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

📢 सभी पंचायत सहायकों से अपील 🙏 पंचायत सहायक साथियों, *हमारी समस्याओं के समाधान, मानदेय वृद्धि, सेवा नियमावली तथा अन्य मांगों को लेकर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में टेलीग्राम ग्रुप पर प्रत्येक रविवार सुबह 11:00 बजे साप्ताहिक मीटिंग का आयोजन किया जाता है।* मीटिंग का उद्देश्य है: ✅ सभी पंचायत सहायकों की जमीनी समस्याओं को जानना ✅ सुझावों, विचारों और मांगों पर खुलकर चर्चा ✅ एकजुटता के साथ संघर्ष की रणनीति बनाना *🗣️ आइए, इस ग्रुप से जुड़ें और प्रत्येक रविवार को होने वाली मीटिंग में अपनी बात खुलकर रखें। आपकी सक्रिय सहभागिता ही हमारे अधिकारों की मजबूत आवाज़ बनेगी।* 📲 टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक: https://telegram.me/psunionup *एकता में ही शक्ति है। जब हम एक होंगे तभी हमारी आवाज़ बुलंद होगी! इसलिए सभी पंचायत सहायक साथी एकजुटता का परिचय दें।* *हमारा यूनियन ✊ हमारी ताकत 💪* *- पंचायत सहायक यूनियन, उत्तर प्रदेश* इस सूचना को सभी पंचायत सहायक तक पहुंचाएं। सभी ग्रुप में शेयर कर दें।

आज @RahulGandhi जी द्वारा ये पोस्ट हुई है इसमें पंचायत सहायक यूनियन द्वारा जो पत्र अभियान चलाए गए थे इसका श्रेय जाता है कि श्री. राहुल गांधी जी ने यूनियन नाम लिखकर पंचायत सहायकों को भी ऑप्शन में जोड़ा है। राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस पार्टी का सहृदय धन्यवाद आभार। #PSUUP♥️🇮🇳 https://whitetshirt.in/samvidhanleadership https://x.com/psunionup/status/1928395761231806919?t=_WGH9TciJc0LX8a5ZfCdIQ&s=19


~ मांग उठी है तो जाएगी दूर तक 🔥 सभी पंचायत सहायक साथियों से अपील है कि समस्त जनपदों के ब्लॉकों जहां भी रजिस्ट्री पत्र अभी तक नही भेजा गया है वो शीघ्र अपने ब्लॉक से सामूहिक हस्ताक्षर करवाते हुए पत्र प्रेषित करें ताकि हमारी जायज़ मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए मानदेय/वेतन वृद्धि एवं स्थाईकरण सुनिश्चित हो। #रजिस्ट्री_पत्र_महाअभियान #हमारा_यूनियन_हमारी_ताकत ♥️ https://x.com/psunionup/status/1887721089218076977?t=xWcOybUMykUQVSFhA4cQXQ&s=19

पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश द्वारा अपर निदेशक महोदय श्री.राजकुमार जी (IAS) को सौंपा गया मांग पत्र। जैसा कि आप पूर्व से ही अवगत हैं कि पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश द्वारा पंचायत सहायकों की प्रमुख मांगों के विषयक रजिस्ट्री पत्र महाअभियान में कुल 10 पतों पर दिनांक 28.01.25 से 10.02.2025 तक रजिस्ट्री पत्र महाअभियान कार्यक्रम के तहत पत्र भेजे जा रहे थे जिसमें माननीय मुख्यमंत्री,अपर मुख्य सचिव महोदय,सहित अन्य मुख्य अधिकारी एवं नेतागणो को पत्र भेजकर पंचायत सहायकों की प्रमुख मांगों से अवगत करवाया जा रहा था ताकि शीघ्र पंचायत सहायकों के हित में फैसला लेकर हमारे भविष्य/जॉब को सुदृढ़ किया जा सके। इसी विषयक पंचायत सहायक यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री.बृजेश कुमार मिश्रा जी द्वारा यूनियन की कार्यवाहक समिति के सदस्यगणों की सादर सहभागिता के साथ लखनऊ उपस्थित पंचायती राज विभाग निदेशालय पहुंचकर अपर निदेशक (पंचायती राज) श्री.राजकुमार (IAS) महोदय को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। > यूनियन द्वारा पूर्व में ही कहा गया था कि रजिस्ट्री पत्र महाअभियान के कार्यक्रम के उपरांत निदेशालय भी पहुंचकर ज्ञापन पत्र दिया जाएगा। > इस सार्थक मुलाकात में निदेशक महोदय से विस्तारपूर्वक चर्चा भी हुई जिसमें पंचायत सहायकों की एक-एक समस्याओं पर बिंदुवार अवगत करवाया गया। > जल्द ही पुनः यूनियन टीम द्वारा आंकड़ों/साक्ष्य सहित अलग अलग रिपोर्ट बनाकर निदेशक महोदय को पूर्ण रिपोर्ट बनाकर सौंपी जाएगी। ~ इसी विषयक यूनियन टीम द्वारा ये भी निर्णय लिया गया है रजिस्ट्री पत्र अभियान के समय जो कि 10.02.2025 था को बढ़ाकर 20.02.25 किया गया है ताकि शेष जनपदों के ब्लॉकों द्वारा जहां से रजिस्ट्री पत्र नहीं भेजा गया है को भी इस अभियान से जोड़कर पत्र भिजवाया जाए। > पंचायत सहायक यूनियन प्रदेश का हर एक कदम पंचायत सहायकों के बेहतर भविष्य बनाने हेतु संघर्षरत है। ~ इस मौके पर श्री.बृजेश कुमार मिश्रा जी की अध्यक्षता में समिति के समस्त सदस्यगण/नेतृत्वकर्तागण वैभव यादव जी,मोनू भारती जी,यासिर खांन जी,शिवानी गिरी जी,अंशिका जी,सुनील यादव जी,ऐश कुमार कश्यप जी,संदीप झा जी, एवं सोनू जी आदि साथीगण उपस्थित रहें। #हमारा_यूनियन_हमारी_ताकत 🔥 #रजिस्ट्री_पत्र_महाभियान ♥️ #28_जनवरी_से_20_फरवरी_तक ✅ https://x.com/psunionup/status/1889629381334536471?t=K-cVxNRVEf1heTBy91M2Pg&s=19

"पंचायत सहायक यूनियन कार्यवाहक टीम के पदाधिकारियों द्वारा अपर निदेशय महोदय श्री.राजकुमार जी को सौंपा गया ज्ञापन।" पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री. बृजेश कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में कार्यवाहक समिति के पदाधिकारी/नेतृत्वकर्तागणों की सादर उपस्तिथि में लखनऊ निदेशालय पहुंचकर पंचायत सहायकों की समस्त प्रमुख मांगों विषयक ज्ञापन पत्र अपर निदेशक (पंजायती राज) महोदय को दिया गया। यूनियन की टीम द्वारा अपर निदेशक महोदय को बिंदुवार एक एक समस्याओं/मांगों को विस्तारपूर्वक बताया गया। अपर निदेशक महोदय की तरफ से प्रत्येक बिंदु/मांगों पर प्रतिउत्तर/सुझाव एवं समस्याओं के निदान हेतु टीम को स्पष्ट जानकारी से अवगत करवाया गया। > यूनियन टीम अपर निदेशक महोदय का समस्त समस्याओं/सुझावों को संज्ञान में लेने हेतु धन्यवाद आभार प्रकट करता है। #पंचायत_सहायक_यूनियन_उत्तर_प्रदेश ♥️ https://x.com/psunionup/status/1889910688300277899?t=oxIsepTPRh3XdV9lTqhLiw&s=19

कल के बजट से आप सब को क्या उम्मीद है ...?

आज दिनांक. 08.02.25 को जनपद जालौन @jalaunps के ब्लॉक डकोर एवं कोंच के पंचायत सहायक साथियों ने नजदीकी डाकघर पहुंचकर #रजिस्ट्री_पत्र_महाअभियान में हिस्सा लेते हुए पत्र के माध्यम से संबंधित सम्मानीय लोगों को पंचायत सहायकों की समस्याओं के विषयक पत्र प्रेषित किया। सभी साथियों का धन्यवाद आभार।♥️ #रजिस्ट्री_पत्र_महाअभियान #हमारा_यूनियन_हमारी_ताकत ♥️ https://x.com/psunionup/status/1888225355410079850?t=1bsPE5WMMNj1X9YKu_biAA&s=19

आज दिनांक. 07.02.25 को जनपद महोबा @PSU_MAHOBA के विकास खंड.पनवाड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष श्री.कृष्णकांत जी के नेतृत्व में समस्त पंचायत सहायकों के सहयोग के साथ अपनी मांगों के विषयक रजिस्ट्री पत्र अभियान में सहभागिता निभाते हुए 10 पत्रों को रजिस्ट्री (डाक) के माध्यम से प्रेषित किया गया। सभी साथियों का आभार।✨🥀 #रजिस्ट्री_पत्र_महाअभियान #हमारा_यूनियन_हमारी_ताकत ♥️ https://x.com/psunionup/status/1887835504236011561?t=xp-hh2-e3C22_iV5Bc-qFA&s=19

*2021 में नियुक्ति के समय सुनिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी जी का पंचायत सहायको की नियुक्ति के सम्बंध में संबोधन* *तब बताइए ओपी राजभर जी को की कहा के कर्मचारी है पंचायत सहायक!!* https://youtu.be/nsItWNcA7BI?si=IU6oR2CCjAFfROX3