Office of Panchayat Sahayak Union Uttar Pradesh
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 13, 2025 at 05:36 AM
                               
                            
                        
                            "पंचायत सहायक यूनियन कार्यवाहक टीम के पदाधिकारियों द्वारा अपर निदेशय महोदय श्री.राजकुमार जी को सौंपा गया ज्ञापन।"
पंचायत सहायक यूनियन उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री. बृजेश कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में कार्यवाहक समिति के पदाधिकारी/नेतृत्वकर्तागणों की सादर उपस्तिथि में लखनऊ निदेशालय पहुंचकर पंचायत सहायकों की समस्त प्रमुख मांगों विषयक ज्ञापन पत्र अपर निदेशक (पंजायती राज) महोदय को दिया गया।
यूनियन की टीम द्वारा अपर निदेशक महोदय को बिंदुवार एक एक समस्याओं/मांगों को विस्तारपूर्वक बताया गया।
अपर निदेशक महोदय की तरफ से प्रत्येक बिंदु/मांगों पर प्रतिउत्तर/सुझाव एवं समस्याओं के निदान हेतु टीम को स्पष्ट जानकारी से अवगत करवाया गया।
> यूनियन टीम अपर निदेशक महोदय का समस्त समस्याओं/सुझावों को संज्ञान में लेने हेतु
धन्यवाद आभार प्रकट करता है।
#पंचायत_सहायक_यूनियन_उत्तर_प्रदेश ♥️
https://x.com/psunionup/status/1889910688300277899?t=oxIsepTPRh3XdV9lTqhLiw&s=19