
Suresh Modi
333 subscribers
About Suresh Modi
आपका अपना सुरेश मोदी विधायक नीमकाथाना
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनका जीवन किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। उनके विचार, संघर्ष और नीतियाँ हमें सदैव जनसेवा की प्रेरणा देती रहेंगी। जय जवान, जय किसान। #MLASureshModi #NeemKaThana #SureshModiNKT


भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, भारत रत्न पं. जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन। उनकी दूरदर्शिता, विचार और राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। #MLASureshModi #NeemKaThana #SureshModiNKT


🌍 विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🌱 प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु पौधरोपण करें, पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें, और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, सुंदर और सतत जीवन प्रदान करें। "प्रकृति से प्रेम ही सच्ची प्रगति का मार्ग है।" #WorldEnvironmentDay #पर्यावरण_दिवस #PlantATree #GoGreen #SaveNature #MLASureshModi #NeemKaThana #SureshModiNKT


समाज को जागरूक करने, जनमानस की आवाज़ बुलंद करने और लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वाले सभी समर्पित पत्रकार बंधुओं को 'हिंदी पत्रकारिता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। #हिंदी_पत्रकारिता_दिवस #MLASureshModi #NeemKaThana #SureshModiNKT


क्षेत्रवासियों से एक विनम्र अपील महात्मा ज्योतिबा फुले एवं राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले के विचारों ने सदैव मुझे प्रेरित किया है। उनके जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय और शिक्षा के प्रति समर्पण को नमन करते हुए मैं कल दिनांक 26 मई 2025, सोमवार को दोपहर 12:00 बजे लक्ष्मी टाकीज, नीमकाथाना में "फुले" फिल्म के विशेष नि:शुल्क प्रदर्शन में उपस्थित रहूंगा। मेरी आप सभी क्षेत्रवासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारें और इस ऐतिहासिक फिल्म के माध्यम से फुले दंपती के प्रेरणादायक जीवन को जानें, समझें और समाज में समानता एवं जागरूकता के संदेश को फैलाएं। आपकी उपस्थिति हमारे सामाजिक सरोकार को और भी सशक्त बनाएगी।


नीमकाथाना की सड़कों पर गंदगी, दफ्तरों में खाली कुर्सियां... डबल इंजन सरकार की यही असलियत है! जो चुनाव हारने के बाद भी सत्ता की तस्वीरों में दिखते हैं — क्या वो अब इस बदहाली की जिम्मेदारी भी लेंगे? *याद रखिए, प्रचार से नहीं... जवाबदेही से फर्क पड़ता है!*


आदिवासी महानायक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। जल, जंगल और ज़मीन के लिए उनका संघर्ष, आदिवासी अस्मिता के लिए उनका आंदोलन और अन्याय के खिलाफ उनकी बुलंद आवाज़ आज भी हमें सच्चाई, न्याय और अधिकारों की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। #MLASureshModi #NeemKaThana #SureshModiNKT


आप सभी देशवासियों को ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद! 🌙✨ आइए इस मुबारक मौके पर हम सभी मिलकर आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को और मज़बूत करें। ईद मुबारक! #EidAlAdha #EidulAdha2025 #EidMubarak #HappyEid #UnityInDiversity


निर्जला एकादशी की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। भगवान श्रीहरि विष्णु की उपासना का यह पावन पर्व, सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा लेकर आए। #nirjalaekadashi #Ekadashi #MLASureshModi #NeemKaThana #SureshModiNKT


"फुले" फिल्म देखने का अवसर एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। https://www.facebook.com/share/v/1EGstFXcHs/ महात्मा ज्योतिराव फुले और क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले ने जिस युग में सामाजिक शिक्षा, भाईचारा, और विशेष रूप से बालिका शिक्षा का बीड़ा उठाया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को चुनौती दी और एक समतामूलक समाज की नींव रखी। यह फिल्म उन मूल्यों को जीवंत करती है, जो आज भी सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा की दिशा में हमारे पथप्रदर्शक हैं। इस प्रेरक पहल के लिए मेघवंश जागृति संस्थान एवं फुले फिल्म प्रदर्शन समिति का मैं हार्दिक धन्यवाद करता हूँ। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक, शिक्षित और न्यायसंगत समाज की दिशा में कार्य करना चाहिए। जय फुले। जय क्रांति। जय संविधान।