Suresh Modi
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 26, 2025 at 04:34 PM
                               
                            
                        
                            "फुले" फिल्म देखने का अवसर एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।
https://www.facebook.com/share/v/1EGstFXcHs/
महात्मा ज्योतिराव फुले और क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले ने जिस युग में सामाजिक शिक्षा, भाईचारा, और विशेष रूप से बालिका शिक्षा का बीड़ा उठाया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को चुनौती दी और एक समतामूलक समाज की नींव रखी।
यह फिल्म उन मूल्यों को जीवंत करती है, जो आज भी सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा की दिशा में हमारे पथप्रदर्शक हैं।
इस प्रेरक पहल के लिए मेघवंश जागृति संस्थान एवं फुले फिल्म प्रदर्शन समिति का मैं हार्दिक धन्यवाद करता हूँ।
हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक समतामूलक, शिक्षित और न्यायसंगत समाज की दिशा में कार्य करना चाहिए।
जय फुले। जय क्रांति। जय संविधान।
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        4