BPSC TRE 4.0 (Computer Science)
379 subscribers
About BPSC TRE 4.0 (Computer Science)
🎉🚀 Get ahead with your BPSC TRE 4.0 exam preparation! 📚 Join our exclusive WhatsApp channel for expert guidelines, study tips, and valuable resources to ace your exam with confidence. Don't miss out on this opportunity to boost your preparation in an engaging and effective way.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
BIHAR teacher Transfer Update 👉 कल अनुकंपा नियुक्ति नियमावली पर लग सकती है मुहर। 👉 कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर स्वीकृति की पूरी संभावना। 👉 विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर होनी है बहाली। 👉 दोनों पदों के लिए अलग-अलग नियमावली हुई है तैयार। 👉 स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद शुरू होगी बहाली प्रक्रिया। 👉 लगभग 7 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली। 👉 वहीं शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी नया अपडेट। 👉 अब 18 जून को ही पहली सूची अपलोड करने की तैयारी। 👉 ई-शिक्षा कोष पर पहले 6 कैटेगरी वाले देख सकेंगे स्कूल आवंटन। 👉 फिर 19 जून को भी ई-शिक्षा कोष पर शेष बचे शिक्षक देख सकेंगे स्कूल आवंटन। 👉 20 जून को लगभग सभी का इंतजार होगा खत्म। 👉 शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा कोष को किया लॉक। 👉 वहीं HM की पोस्टिंग को लेकर भी कल मिल सकती है खबर।
बिहार सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक फैसले के तहत गया शहर का नाम बदलकर अब 'गया जी' कर दिया गया है।
शिक्षक बहाली से जुड़ी बड़ी खबर: बिहार में अब फेज 3 के बाद TRE 4 की होगी बहाली.. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने परीक्षा को लेकर दिया निर्देश... विभाग को 10 अगस्त से पहले tre 4 की परीक्षा लेने का निर्देश.. लाखों अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मिलेगा मौका.. TRE 3 की पोस्टिंग के बाद सीटों की होगी गणना... 30 जून तक सीटों की गणना के बाद परीक्षा की होगी घोषणा... बीपीएससी के जरिए आयोजित होगी परीक्षा... STET की परीक्षा तिथि की भी जल्द होगी घोषणा... विज्ञापन को लेकर विभाग की इंटरनल तैयारी जल्द होगी शुरू...
BIHAR TEACHER TRANSFER , & POSTING UPDATES 👉शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का बयान। 👉जिनका ट्रांसफर हो चुका उन्हें 20 मई तक स्कूल आवंटन की मिलेगी जानकारी स्कूल आवंटन के तुरंत बाद सभी की होगी ज्वाइनिंग। 👉20 मई से पहले दूरी के आधार पर कुल 11500 बीपीएससी महिला टीचर का भी होगा ट्रांसफर। 👉ई शिक्षा कोष पर लॉग इन करने पर मिलेगी जानकारी। 👉सॉफ्टवेयर में थी तकनीकी खामी, तकनीकी समस्या हुई दूर पटना जिले को छोड़कर सभी जिलों का होगा आवंटन। 👉ट्रांसफर की प्रक्रिया अनवरत रहेगी जारी 👉सेम जिला के टीचर का भी इसके बाद होगा ट्रांसफर, पटना जिला में अंत में होगी पोस्टिंग। 👉TRE 3 के शिक्षकों की फेज वाइज होगी ट्रेनिंग। 👉गर्मी छुट्टी में नहीं दी जाएगी किसी को ट्रेनिंग 21 मई तक हेड मास्टर की भी होगी पोस्टिंग, हेडमास्टर से नहीं मांगे जाएंगे ब्लॉक च्वाइस। 👉हेड टीचर मामले में फिलहाल निर्णय नहीं
📌NIOS 1. माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश (10.12.2024) के अनुसार, 18 माह के D.El.Ed प्रशिक्षण (NIOS के माध्यम से) को मान्यता दी गई है। 2. BPSC द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को 10 फरवरी 2025 सुबह 10 बजे तक दस्तावेज़ सत्यापन के लिए निर्धारित जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है। 3. सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा निर्गत एडमिट कार्ड का मूल प्रिंट। BPSC द्वारा प्रकाशित परीक्षा परिणाम में उल्लिखित नाम एवं अन्य जानकारी। NIOS द्वारा जारी 18 माह के D.El.Ed प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र। BPSC पोर्टल से डाउनलोड आधार कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र। आरक्षण का दावा करने वालों के लिए जाति प्रमाण पत्र। NCTE के दिशानिर्देशों के अनुसार D.El.Ed से संबंधित प्रमाण पत्र (10.08.2017 से पहले प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण)। 4. निर्धारित समय पर दस्तावेज़ सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को भविष्य में स्वीकृति नहीं दी जाएगी। 5. अधिक जानकारी के लिए state.bihar.gov.in/prdbihar पर जाने की सलाह दी गई है।
🌸📖 सभी विद्यार्थियों को वसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! 🎶✨ माँ सरस्वती की कृपा से आपके जीवन में ज्ञान 📚, बुद्धि 🧠 और सफलता 🏆 का प्रकाश फैले। आपका हर प्रयास सफलता की ओर अग्रसर हो और आपकी मेहनत आपको नई ऊंचाइयों तक पहुंचाए। यह पावन अवसर आपके जीवन में नई ऊर्जा ⚡ और सकारात्मकता 😊 लाए। 📖🙏 शुभ वसंत पंचमी! 🌼✨
दिल्ली की 9th मुख्यमंत्री :- रेखा गुप्ता डिप्टी सीएम:- प्रवेश वर्मा