BPSC TRE 4.0 (Computer Science)
BPSC TRE 4.0 (Computer Science)
June 17, 2025 at 01:28 AM
BIHAR teacher Transfer Update 👉 कल अनुकंपा नियुक्ति नियमावली पर लग सकती है मुहर। 👉 कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पर स्वीकृति की पूरी संभावना। 👉 विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर होनी है बहाली। 👉 दोनों पदों के लिए अलग-अलग नियमावली हुई है तैयार। 👉 स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद शुरू होगी बहाली प्रक्रिया। 👉 लगभग 7 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली। 👉 वहीं शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी नया अपडेट। 👉 अब 18 जून को ही पहली सूची अपलोड करने की तैयारी। 👉 ई-शिक्षा कोष पर पहले 6 कैटेगरी वाले देख सकेंगे स्कूल आवंटन। 👉 फिर 19 जून को भी ई-शिक्षा कोष पर शेष बचे शिक्षक देख सकेंगे स्कूल आवंटन। 👉 20 जून को लगभग सभी का इंतजार होगा खत्म। 👉 शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षा कोष को किया लॉक। 👉 वहीं HM की पोस्टिंग को लेकर भी कल मिल सकती है खबर।
👍 1

Comments