
Balotra Police
15.0K subscribers
Verified ChannelAbout Balotra Police
Official Channel Of Balotra Police, Rajasthan, India. For Emergency #dial 100/112. https://instagram.com/balotra_police https://facebook.com/BalotraPolice https://x.com/SP_Balotra
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

#Balotra: जिला बालोतरा में निम्न अधिकारियों की #रात्रिकालीन_गश्त 11:00 PM से 05:00 AM तक रहेगी। रात्रि में किसी प्रकार की #सहायता के लिए निम्न अधिकारियो से #संपर्क कर सकते हैं। आपकी #सुरक्षा हमारी #प्राथमिकता है। #BalotraPolice #NightPatrolling #SafeBalotra


#छेड़छाड़ मज़ाक नहीं, #कानूनी_अपराध है, ऐसी हरकतों से बचे। हर महिला को सुरक्षित वातावरण और सम्मान मिलना उनका हक़ है। भय, असुरक्षा के स्थान पर #राजकॉप_एप, 1090, 112 या #कालिका_पेट्रोलिंग_यूनिट की सेवाएं लें। समाज और पुलिस, साथ मिलकर बनाएं सुरक्षित वातावरण। #MahilaSuraksha #StopHarassment #WomenSafety #BalotraPolice


#सावधान! #साइबर_अपराधी #लालच या #भय से आपका शिकार करते हैं। #संदिग्ध_लिंक पर क्लिक न करें। #फर्जी_SMS/E-mail में न फंसें। बैंक या सरकारी संस्था कभी #पासवर्ड या #OTP नहीं मांगते अत: कभी साझा न करें। पूर्ण सजगता से मेल, लिंक, एस.एम.एस. देखें और प्रतिक्रिया करें। #राजस्थान_पुलिस की अपील — सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। #ठगी का शक हो तो – 1930 पर कॉल करें या http://cybercrime.gov.in पर शिकायत करें। #CyberAwareness #BalotraPolice


*झुंझुनूं पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिग पीड़िता की 12 घंटे में बरामदगी, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार* जयपुर। झुंझुनूं जिले की थाना सिंघाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न केवल 12 घंटे के भीतर पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया, बल्कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले व्यक्ति को भी सलाखों के पीछे धकेल दिया। कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब सिंघाना थाने पर पीड़िता की मां ने लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी को साहिल नामक युवक जबरदस्ती उठाकर ले गया और जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस गंभीर शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सीओ नोपराम भाकर और थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने बिना समय गंवाए सक्रियता दिखाते हुए लापता नाबालिग की तलाश शुरू की। उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा था कि घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर 15 जून को नाबालिग पीड़िता को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया। पीड़िता की बरामदगी के बाद गहन अनुसंधान किया गया, जिसमें आरोपी साहिल द्वारा धारा 137(2), 127(3), 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 3, 4(2) के तहत अपराध घटित होना पाया गया। *पुलिस ने तत्काल कार्रवाई* करते हुए मंगलवार 17 जून को आरोपी साहिल पुत्र हमीद खान (20) निवासी नटो का मोहल्ला, रेलवे लाइन के पास, सिंघाना को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से फिलहाल गहनता से पूछताछ जारी है, जिससे मामले से जुड़े अन्य तथ्यों का भी खुलासा हो सके। *सोशल मीडिया की दोस्ती का खतरनाक जाल:* मेघालय की बेटी को हवाई सेवा से घर लौटाया नवलगढ़ पुलिस ने "अतिथि देवो भव" के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए नवलगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया की दोस्ती के चक्कर में मेघालय से नवलगढ़ पहुंची एक नाबालिग बालिका को उसके घर सुरक्षित पहुंचाने में सराहनीय कार्य किया है। यह घटना सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग और उसके संभावित खतरों को एक बार फिर उजागर करती है, जिस पर जिला पुलिस लगातार युवाओं को चेतावनी दे रही है। मामला बुधवार 18 जून को तब सामने आया जब नवलगढ़ थाना पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली कि चुणा चौक, कस्बा नवलगढ़ में एक बालिका अकेली घूम रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बालिका से पूछताछ की। बालिका ने अपना नाम सैंगमीची ए मार्क पुत्री सोहिता ए मार्क निवासी अपर बागान, देहल री भोई मेघालय बताया। नवलगढ़ आने का कारण पूछने पर उसने बताया कि फेसबुक/इंस्टाग्राम पर एक लड़के से दोस्ती होने के बाद वह उससे मिलने यहां आ गई थी। नवलगढ़ पुलिस ने तत्काल मेघालय पुलिस और बालिका के परिजनों से संपर्क किया। पूछताछ में यह पुष्टि हुई कि बालिका की गुमशुदगी मेघालय में दर्ज है। इसके बाद नवलगढ़ पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए बालिका सैंगमीची ए मार्क के लिए सांगानेर एयरपोर्ट से गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए एयर टिकट की व्यवस्था की और उसे सकुशल जयपुर एयरपोर्ट से रवाना किया। इस नेक कार्य में नवलगढ़ के पाटोदिया परिवार और पत्रकार हुकमचंद व पुष्पेन्द्र का भी सराहनीय सहयोग रहा। यह घटना युवाओं के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। #RajasthanPolice #NawalgarhPolice #SocialMediaAwareness #POCSOAct #JhunjhunuPolice

#Balotra: जिला बालोतरा में निम्न अधिकारियों की #रात्रिकालीन_गश्त 11:00 PM से 05:00 AM तक रहेगी। रात्रि में किसी प्रकार की #सहायता के लिए निम्न अधिकारियो से #संपर्क कर सकते हैं। आपकी #सुरक्षा हमारी #प्राथमिकता है। #BalotraPolice #NightPatrolling #SafeBalotra


वो तुम्हारा नाम नहीं जानता... लेकिन तुम्हारे #रक्त से ज़िंदा है। एक यूनिट रक्त किसी अनजान व्यक्ति की पूरी #ज़िंदगी बदल सकता है। आपके निःस्वार्थ योगदान से किसी माँ का बेटा, किसी बहन का भाई, किसी पिता की संतान फिर से सांस ले सकता है। #राजस्थान_पुलिस, #विश्व_रक्तदाता_दिवस पर उन सभी गुमनाम नायकों को नमन करती है, जो बिना किसी स्वार्थ के रक्तदान कर किसी अनमोल जीवन को बचाते हैं। आइए, हम भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और रक्तदान करें – क्योंकि हर जीवन अनमोल है। #रक्तदान है – #जीवनदान #WorldBloodDonorDay #DonateBloodSaveLives #BalotraPolice


आपका #पासवर्ड, आपकी #सुरक्षा की पहली मगर सशक्त कड़ी है। यह आपका अस्त्र है, जिससे आप डिजिटल दुनिया में सुरक्षित हैं। पासवर्ड को सशक्त बनाएं, सुरक्षा सुनिश्चित करें। पासवर्ड किसी से भी साझा न करें। M.F.A. ऑन करें और सुरक्षा दोहरी करें। समय-समय पर अपने सभी पासवर्ड अपडेट करें। किसी भी #साइबर फ्रॉड की स्थिति में 1930 पर कॉल करें। #PasswordSafety #DigitalSafety #BalotraPolice


#Balotra: जिला बालोतरा में निम्न अधिकारियों की #रात्रिकालीन_गश्त 11:00 PM से 05:00 AM तक रहेगी। रात्रि में किसी प्रकार की #सहायता के लिए निम्न अधिकारियो से #संपर्क कर सकते हैं। आपकी #सुरक्षा हमारी #प्राथमिकता है। #BalotraPolice #NightPatrolling #SafeBalotra


#Balotra: बालोतरा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन भौकाल’’ के तहत मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध दो बड़ी कार्यवाही। एम्बुलेंस की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी का भण्डाफोड़। मादक पदार्थ तस्कर के कब्जे से अवैध पिस्टल मय राउण्ड बरामद। कुल 65 कट्टों में भरे 1179 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित तस्करी में प्रयुक्त एम्बुलेंस के रूप में फोर्स गाड़ी बरामद। मादक पदार्थ तस्कर पीराराम गिरफ्तार। थाना कल्याणपुर द्वारा 61.2 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन बरामद। #OperationBhaukaal #IllegalDrugs #Ambulance #BalotraPolice
