Balotra Police
                                
                                    
                                        
                                    
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 18, 2025 at 05:31 PM
                               
                            
                        
                            *झुंझुनूं पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिग पीड़िता की 12 घंटे में बरामदगी, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार* 
जयपुर। झुंझुनूं जिले की थाना सिंघाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने न केवल 12 घंटे के भीतर पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया, बल्कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले व्यक्ति को भी सलाखों के पीछे धकेल दिया।
कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब सिंघाना थाने पर पीड़िता की मां ने लिखित शिकायत दी। शिकायत में बताया गया कि उनकी नाबालिग बेटी को साहिल नामक युवक जबरदस्ती उठाकर ले गया और जान से मारने की धमकी दे रहा था। इस गंभीर शिकायत को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सीओ नोपराम भाकर और थानाधिकारी रामसिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने बिना समय गंवाए सक्रियता दिखाते हुए लापता नाबालिग की तलाश शुरू की। उनके अथक प्रयासों का ही नतीजा था कि घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर 15 जून को नाबालिग पीड़िता को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया। पीड़िता की बरामदगी के बाद गहन अनुसंधान किया गया, जिसमें आरोपी साहिल द्वारा धारा 137(2), 127(3), 65(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 3, 4(2) के तहत अपराध घटित होना पाया गया।
 *पुलिस ने तत्काल कार्रवाई* करते हुए मंगलवार 17 जून को आरोपी साहिल पुत्र हमीद खान (20) निवासी नटो का मोहल्ला, रेलवे लाइन के पास, सिंघाना को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से फिलहाल गहनता से पूछताछ जारी है, जिससे मामले से जुड़े अन्य तथ्यों का भी खुलासा हो सके।
 *सोशल मीडिया की दोस्ती का खतरनाक जाल:* मेघालय की बेटी को हवाई सेवा से घर लौटाया नवलगढ़ पुलिस ने
"अतिथि देवो भव" के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए नवलगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया की दोस्ती के चक्कर में मेघालय से नवलगढ़ पहुंची एक नाबालिग बालिका को उसके घर सुरक्षित पहुंचाने में सराहनीय कार्य किया है। यह घटना सोशल मीडिया के बढ़ते दुरुपयोग और उसके संभावित खतरों को एक बार फिर उजागर करती है, जिस पर जिला पुलिस लगातार युवाओं को चेतावनी दे रही है।
मामला बुधवार 18 जून को तब सामने आया जब नवलगढ़ थाना पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली कि चुणा चौक, कस्बा नवलगढ़ में एक बालिका अकेली घूम रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बालिका से पूछताछ की। बालिका ने अपना नाम सैंगमीची ए मार्क पुत्री सोहिता ए मार्क निवासी अपर बागान, देहल री भोई मेघालय बताया। नवलगढ़ आने का कारण पूछने पर उसने बताया कि फेसबुक/इंस्टाग्राम पर एक लड़के से दोस्ती होने के बाद वह उससे मिलने यहां आ गई थी।
नवलगढ़ पुलिस ने तत्काल मेघालय पुलिस और बालिका के परिजनों से संपर्क किया। पूछताछ में यह पुष्टि हुई कि बालिका की गुमशुदगी मेघालय में दर्ज है। इसके बाद नवलगढ़ पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए बालिका सैंगमीची ए मार्क के लिए सांगानेर एयरपोर्ट से गुवाहाटी एयरपोर्ट के लिए एयर टिकट की व्यवस्था की और उसे सकुशल जयपुर एयरपोर्ट से रवाना किया।
इस नेक कार्य में नवलगढ़ के पाटोदिया परिवार और पत्रकार हुकमचंद व  पुष्पेन्द्र का भी सराहनीय सहयोग रहा। यह घटना युवाओं के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से दोस्ती करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें।
#rajasthanpolice
#nawalgarhpolice
#socialmediaawareness
#pocsoact
#jhunjhunupolice
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        15