Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

92.1K subscribers

Verified Channel
Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge
January 21, 2025 at 11:53 AM
हमारी 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली' 27 दिसंबर को होनी थी पर डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया था।पूरे देश ने उन्हें दिल से श्रद्धांजलि दी और उनके एतिहासिक योगदान को विश्व भर में याद किया गया। हमने 26 दिसंबर को बेलगावी में उसी की याद में ‘नव सत्याग्रह बैठक’की थी। अभी साल भर, महात्मा गाँधी जी की याद में कई आयोजन होंगे। इसकी शुरुआत बेलगावी की इस सभा से हो रही है। साथियों, बेलगावी की धरती कित्तूर रानी चेनम्मा जैसी महान वीर नारी की धरती है। उन्होंने औपनिवेशिक ताकतों को चुनौती दी थी। हम उनको नमन करते हैं। बेलगांव अधिवेशन के बाद महात्मा गाँधी जी ने बेलगांव वासियों की बहुत तारीफ करते हुए कहा था कि - “आपने जो प्रेम और सम्मान दिया शायद ही कोई अध्यक्ष उससे अधिक की उम्मीद कर सकता है।” यहीं पर उन्होंने कहा था कि - मैं जिंदा रहना चाहता हूं तो भारत के लिए, मरना चाहता हूं तो भारत के लिए...। 1924 में बेलगावी से ही भारत के इतिहास में इतने बड़े मंच से अस्पृश्यता के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ जिसे संविधान बनने पर नेहरू जी और बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी के प्रयासों से हमेशा के लिए समाप्त कर दिया गया। महात्मा गाँधी जी और बाबा साहेब अंबेडकर जी दोनों के लिए 1924 और बेलगांव की बहुत अहमियत है। 1924 में ही बाबा साहेब ने बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना भी की थी जिसके भी 100 साल हो रहे है।
👍 ❤️ 🙏 😂 😢 93

Comments