
Mallikarjun Kharge
January 27, 2025 at 10:11 AM
भारतीय संविधान के रचनाकार बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को इसी महू (अंबेडकर नगर) की इसी धरती पर हुआ था। एक व्यक्ति ने सारे देश में अछूत लोगों को, दलितों को, आदिवासियों को, पिछड़ों को, ग़रीबों जो उनके हक़ दिलाने की पूरी कोशिश की थी।
एक व्यक्ति जब ये सब कर सकता है, तो आप क्यों नहीं?
अगर आप सभी अंबेडकर जी जैसे बनें तो ये भाजपा की सरकार हिल जाएगी, उनका अता-पता नहीं लगेगा।
आपके लिए श्री @RahulGandhi लड़ रहें हैं, उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की...किन के लिए की?
आपके के लिए !
आपके अधिकारों के लिए, संविधान बचाने के लिए।
📍 महू, मध्य प्रदेश
❤️
👍
🙏
😂
😢
118