Star Educational Hub
February 13, 2025 at 11:55 AM
*जिला के स्कूलों का औचक निरीक्षण करें सभी शिक्षा अधिकारी-उपायुक्त नारनौल*
*उपायुक्त ने ली जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक, निपुण योजना से होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास*
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसे में सभी शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार की ढांचागत सुविधा मौजूद हों। इसके लिए सभी शिक्षा अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें। उपायुक्त आज लघु सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।
*उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी स्कूलों की चारदीवारी दुरुस्त होनी चाहिए। अगर किसी स्कूल में चारदिवारी बनाने या रिपेयर करने की जरूरत है तो उसके लिए मुख्यालय को डिमांड भेजें। निजी स्कूलों के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल बसों की चेकिंग के लिए संबंधित एसडीएम के साथ शेड्यूल बनाकर चेकिंग की जाए। आगामी मार्च तक सभी स्कूल बसों की चेकिंग हो जानी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बस सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को फॉलो करें।जिला प्रशासन के लिए बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।*
उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरकारी स्कूलों में साफ सफाई तथा लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था बिलकुल दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय स्कूलों का औचक निरीक्षण करें। अगर कोई शिक्षक गैर हाजिर मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने निपुण जैसी योजना बनाई है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। ऐसी योजनाओं को धरातल पर लागू करवाया जाए।
*इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष सांवरिया व डाइट कालेज प्रिंसिपल सुनील दत्त के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।*