
Dr Ravi Fageria (VR Educators)
January 26, 2025 at 01:46 PM
आम या खास ?¿
यूं तो दुनियां में कुछ नियम और पूर्वधारणा पहले से स्थापित होते हैं और ज़्यादा लोग उसी सेट पैटर्न को अपनाते हैं लेकिन इसी बीच कुछ लोग ऐसा कर देते हैं तो भीड़ फिर उधर का रुख करती है लेकिन तब तक गाड़ी छूट जाती है फ़िर नए सफ़र का इंतजार करना पड़ता है!
# सिद्धार्थ और वर्धमान ने जब घर छोड़ा था और तपस्वी बनकर मोक्ष का मार्ग चुना तब अधिकांश लोग उनको पागल ही मान रहे थे, क्योंकि वे दोनों राजपरिवार के लोग थे सब कुछ तो था फ़िर कैसी तपस्या? लेकिन जब वो बुद्ध और महावीर बने तब से लेकर आज तक वो लोगों के बीच मौजूद हैं वरना वो भी और कई राजाओं की तरह एक राजा होते
इसलिए चुनौतियों को ग्रहण करना चाहिए और अगर कुछ मिल भी गया तो श्रेष्ठ की कोशिश जारी रखनी चाहिए ताकि भविष्य में कुछ न करने और अच्छा न करने का अफ़सोस नहीं हो .…..
दुनियां में आये हो तो थोड़ा_ थोड़ा पढ़लो थोड़ा_ थोड़ा जी लो
Dr Ravi fageria
Happy republic day
❤️
👍
🙏
😂
28