
Dr Ravi Fageria (VR Educators)
February 2, 2025 at 01:39 PM
आज की हक़ीक़त
दो तरह के अध्ययन_अध्यापन प्रचलित हैं
1.एक Noumena (नौमिना)/परमार्थ _
इसमें ऐसा मैटर पढ़ा और पढ़ाया जाता है जो परीक्षार्थी के ज्ञान और परीक्षाओं से अतीत (परे) होता है,जो केवल हवा बनाने के लिए पढ़ा और पढ़ाया जाता है, जिससे एक समय बाद अफ़सोस होता है क्योंकि यह व्यावहारिक रूप से (परीक्षा हेतु)सही नहीं था बस बिचारे बच्चों के इमोशन और अज्ञानता का फायदा उठाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है
👉यह कांट के noumenon और उपनिषदों के ब्रह्म जैसा ज्ञान है जो व्यावहारिक ज्ञान और घटनाओं से परे होता है
2.phenomenon/संवृति /परिघटना _
इसमें ऐसा मैटर पढ़ा और पढ़ाया जाता है जिसे इंद्रियां और बुद्धि आसानी से जान सकती हैं, जिसका परीक्षाओं हेतु महत्व ज़्यादा है जो भव सागर पार कराने (परीक्षा पास करने) में उपयोगी है क्योंकि यह व्यावहारिक और यथार्थ से संबंधित होता है
👉 यह अप्रोच बुद्ध और महावीर स्वामी के मानव केंद्रित धर्म व यूरोप के पुनर्जागरण के मानववाद के जैसा ज्ञान है
👉यह आज की परीक्षा पैटर्न और स्टडी अप्रोच पर बलबलता मूल्यांकन है इसको सीरियस लेवे
वरना आपके भविष्य को सीरियस बनते देर नहीं लगेगी
Created by
Dr Ravi fageria 😎
👍
🙏
❤️
6