CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
February 14, 2025 at 03:38 AM
*पंचायत राज विभाग से जुड़ी बड़ी खबर* - _ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद पुर्नगठन को लेकर आदेश जारी_ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद पुर्नगठन प्रस्ताव समय सीमा को बढ़ाया। कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के प्रस्ताव तैयार करने होंगे 25 मार्च तक, प्रस्ताव पर आपत्तियां ली जाएंगी 25 मार्च से 25 अप्रैल तक, आपत्तियों का निस्तारण 25 अप्रैल से 5 मई तक किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रस्ताव पंचायतीराज विभाग को भेजे जाएंगे 10 मई से 15 तक, वहीं 16 मई से 30 मई तक राज्य स्तर पर होगा प्रस्तावों पर अनुमोदन, विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने जारी किए आदेश, सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया आदेश।

Comments