
CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
52.1K subscribers
About CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
1. Subscribe Our You Tube Channel 👇👇👇👇👇👇👇 https://youtube.com/@RBC_Sangh?si=V7IQT8FH_aYqGRky
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*`वर्तमान में नहीं होंगे शिक्षा विभाग के तबादले, तबादलों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद की जाएगी बात,` Media से एक्सक्लूसिव बातचीत में `शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा-शिक्षा मंत्री की तरफ से विधायकों से नहीं मांगी गई तबादलों के लिए कर्मचारियों की लिस्ट,` जब सरकार की तरफ से मिलेंगे निर्देश तब किए जाएंगे तबादले, `अभी तबादलों पर नहीं किया जा रहा कोई कार्य,` `शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- महात्मा गांधी विद्यालय को जल्द मिलेंगे शिक्षक, महात्मा गांधी शिक्षकों को जल्द दिया जाएगा प्रतिस्थापन`*

*21 जून को योग दिवस के मौके पर सुबह 4 बजे से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो*

https://youtu.be/-w4f7xuX-TU?si=BYK6ms4W9GkRKqox

*स्थानांतरण नीति घोषित कर शिक्षक तबादले किये जायें*


*जयपुर: निशुल्क कोचिंग के लिए मेरिट सूची जारी, चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून तक देनी होगी उपस्थिति* *Jun 19, 2025* *जयपुर:* जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए तीसरे चरण की मेरिट सूची जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून, 2025 तक अपने आवंटित कोचिंग संस्थान में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। यह जानकारी निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी प्रथम और द्वितीय चरण की मेरिट सूचियों के तहत कुछ चयनित अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय पर कोचिंग संस्थानों में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी। परिणामस्वरूप रिक्त स्थानों को भरने के लिए उन अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए यह तृतीय चरण की सूची जारी की गई है, जिनके आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो चुके थे लेकिन कोचिंग संस्थान आवंटित नहीं हुआ था। नवीनतम मेरिट सूची विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी SSOID पर कोचिंग संस्थान की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। उन्हें 25 जून, 2025 तक अपनी सुविधा अनुसार उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। यह योजना राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को समान अवसर देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि UPSC, RPSC, SSC, बैंकिंग, इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें।

*💁🏻RPSC स्कूल व्याख्याता/प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा-2024 (कुल 2202 पद) स्थगित नहीं करेंगे, तय समय पर 23 जून 2025 से ही आयोजित होगी परीक्षा : RPSC अध्यक्ष महोदय जी ✅*

*शिक्षा विभाग में प्रोबेशन पीरियड कर्मचारियों के एक्स्ट्राऑर्डिनरी लीव पर सख्ती*


*11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस :- 21 जून, 2025* *राज्य स्तरीय समारोह* *प्रातः 6:00 बजे स्थान - खुहड़ी सैंड ड्युन्स, जैसलमेर दिनांक: 21 जून, 2025*


*उपचुनावों में निर्वाचन आयोग की कई नई पहलें: मोबाइल डिपॉजिट सुविधा, उन्नत मतदाता टर्नआउट रिपोर्टिंग प्रक्रिया, 100% वेबकास्टिंग* सीकर 19 जून। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा आज आयोजित पांच विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों में आयोग द्वारा बीते चार महीनों में शुरू की गई कई प्रमुख नई पहलों का सफल कार्यान्वयन देखने को मिला। यह पहलें मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार तथा निर्वाचन आयुक्तगण डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की पहल पर लागू की गईं। ये उपचुनाव गुजरात के 24-कड़ी (अनुसूचित जाति) और 87-विश्वदर, केरल के 35-नीलांबूर, पंजाब के 64-लुधियाना पश्चिम और पश्चिम बंगाल के 80-कालीगंज विधानसभा क्षेत्रों में कराए गए। इन उपचुनावों में कुल 1354 मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हुआ। नई पहलें इस प्रकार थीं: • सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल डिपॉजिट सुविधा की व्यवस्था • मतदाता टर्नआउट रिपोर्टिंग (VTR) की उन्नत प्रणाली, जिससे मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान डेटा अपडेट किया जा सके • सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग, जिससे पूरे मतदान प्रक्रिया की निरंतर निगरानी सुनिश्चित हो • सभी पीठासीन अधिकारियों का व्यक्तिगत मॉक पोल प्रशिक्षण • लगभग दो दशकों में पहली बार उपचुनावों से पूर्व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SSR) भी किया गया इन पहलों की सफलता से आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में इनके पूर्ण कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। *मोबाइल डिपॉजिट सुविधा की खासियत:* पहली बार मतदाताओं को मतदान केंद्रों के प्रवेश द्वार पर मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा प्रदान की गई। यह सुविधा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए दी गई, ताकि उन्हें मोबाइल फोन रखने की चिंता न हो। इसके लिए प्रवेश द्वार पर बॉक्स या जूट बैग्स रखे गए और स्वयंसेवकों को तैनात किया गया। *उन्नत VTR प्रक्रिया:* अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा हर दो घंटे में ECINET ऐप के माध्यम से मतदाता टर्नआउट दर्ज किया गया। यह जानकारी स्वतः विधानसभा स्तर पर एकत्रित होती रही और हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत का अनुमान प्रकाशित होता रहा। मतदान समाप्ति के बाद, मतदान केंद्र छोड़ने से पहले ही पीठासीन अधिकारी द्वारा अंतिम डेटा दर्ज कर दिया गया। जहां नेटवर्क उपलब्ध नहीं था, वहां डेटा ऑफलाइन दर्ज कर सिंक किया जा सका। पहले यह कार्य सेक्टर अधिकारी द्वारा फोन या SMS से किया जाता था, जिससे मतदाता टर्नआउट रिपोर्ट रात 10-11 बजे तक ही अपडेट हो पाती थी। अब यह प्रक्रिया तेज और अधिक सटीक हो गई है। *100% वेबकास्टिंग:* पांचों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्र (एक को छोड़कर) पर मतदान दिवस की गतिविधियों की 100% वेबकास्टिंग की गई। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रत्येक महत्वपूर्ण गतिविधि सुचारू रूप से संपन्न हो और किसी भी प्रकार का उल्लंघन न हो। RO, DEO और CEO स्तर पर समर्पित निगरानी टीमें तैनात की गई थीं, जिन्होंने पूरे मतदान कार्य की बारीकी से निगरानी की। सनद रहे कि राजस्थान में भी उपचुनाव संभावित है और ये सारे नवाचार आगामी उपचुनावों में राजस्थान में भी लागू होंगे।

*#झुंझुनूं :- अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, वक्फ बोर्ड की जमीन से हटाया अतिक्रमण*