CSR Rules- 2022 & Regular-Contract Employees News Group
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 15, 2025 at 02:37 AM
                               
                            
                        
                            *`निजी स्कूलों को मान्यता देने और क्रमोन्नति के लिए आवेदन शुरू`*
 
बीकानेर 
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आगामी शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए नए निजी स्कूल को मान्यता देने के लिए आवेदन मांगे है। इसके साथ ही कोई निजी स्कूल अपने नाम, स्थान, विषय और संकाय आदि में कोई परिवर्तन करवाना चाहता है तो वह भी आवेदन कर सकते है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अतिरिक्त किसी अन्य बोर्ड से सम्बद्धता लेने के लिए भी एनओसी जारी करवा सकते है।
निदेशालय के अनुसार नए निजी स्कूल को मान्यता अथवा पुराने मान्यता प्राप्त निजी स्कूल को क्रमोन्नत करवाने, नए संकाय या विषय खोलने, हिन्दी-अंग्रेजी माध्यम में बदलाव कराने, स्कूल भवन बदलने, नाम या पता परिवर्तित कराने, प्रबंधन में बदलाव करवाने के लिए 14 मार्च तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद 15 से 31 मार्च तक विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन लिए जाएंगे। यह आवेदन ऑनलाइन पीएसपी पोर्टल पर किए जा सकते है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अतिरिक्त अन्य बोर्ड से संबद्धता के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की वैधता 1 वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष कर दी गई है। मान्यता, क्रमोन्नति के लिए कक्षा-कक्ष के मापदण्ड में बदलाव कर न्यूनतम आवश्यक कक्षा-कक्ष की संख्या में 2 कक्षा कक्षों की कमी की गई है। अब माध्यमिक स्तर के स्कूल के लिए न्यूनतम 12 कक्षा कक्ष तथा उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूल के लिए न्यूनतम 14 कक्षा कक्ष आवश्यक होंगे।