Hindi News Network
Hindi News Network
February 11, 2025 at 02:06 PM
*2-करोड़ की प्रॉपर्टी फ्रिज, चंद घंटों बाद हिस्ट्रीशीटर की मौत:यूपी के एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रेलर में घुसी कार, 2 दोस्त भी गंभीर घायल..!!* *बाड़मेर* ✅सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार। बाड़मेर में हिस्ट्रीशीटर तस्कर की पुलिस ने करीब 2 करोड़ की अवैध प्रॉपटी फ्रिज कर दी। इसके चंद घंटों बाद ही मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर विरधाराम और उसके दो दोस्त स्विफ्ट कार में बिहार के गयाजी एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कानपुर में बिल्हौर के पास ट्रेलर के पीछे कार घुसने से विरधाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य साथी घायल हो गए। दरअसल, सोमवार को ही जिले के गालाबेरी गांव में बाड़मेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के आलीशान घर के आगे संपत्ति फ्रिज करने का बोर्ड लगाया था। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर की क्रेटा कार और 3 बसों को भी फ्रिज करने के लिए संबंधित आरटीओ को पत्र लिखा था। ✅मृतक विरधाराम (फाइल फोटो) गालाबेरी सरपंच अचलाराम ने बताया- विरधाराम पुत्र भैराराम निवासी गालाबेरी और उसके दोस्त वीरेंद्र गोदारा और चूनाराम तीनों सोमवार शाम को बाड़मेर से स्विफ्ट में बिहार गयाजी के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को सुबह उत्तर प्रदेश में कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बिल्हौर के पास आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से कार घुस गई। भीषण सड़क हादसे में कार सवार विरधाराम सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को बाहर निकालकर कानपुर हॉस्पिटल लेकर गए। वहां पर विरधाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं वीरेंद्र गोदरा और चूनाराम दोनों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जानकारी मिलने पर कानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है। एएसपी जसाराम बोस ने बताया- विरधाराम पुत्र भैराराम जो सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध संपत्ति अर्जित की थी। जिसमें 68F(2) के तहत कार्रवाई की जाती है। पूरी कानूनी कार्रवाई करने के बाद सोमवार को 12 बजे यह फ्रीज की गई है। यह कार्रवाई जिले में पहली बार की गई थी, लेकिन अब आगे भी जारी रहेगी। अन्य हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का भी रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जो भी पदार्थ आते है। उसको अवैध तरीके से बेचने से जो संपत्ति अर्जित की जाती है। उनमें इस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है। विरधाराम के एक आलीशान घर के अलावा एक हुंडई क्रेटा कार, तीन स्लीपर बसों को फ्रीज किया गया। यह संपत्ति विरधाराम और उसकी पत्नी के नाम से है। *ये भी पढ़ें:-✍️👇* *हिस्ट्रीशीटर की 2 करोड़ की अवैध प्रॉपर्टी फ्रीज:आलीशान कोठी, क्रेटा और 3 स्लीपर बस पर एक्शन; ASP बोले- बाड़मेर में पहली कार्रवाई..!!* बाड़मेर में पुलिस ने पहली बार हिस्ट्रीशीटर तस्कर की करीब 2 करोड़ की अवैध प्रॉपटी को फ्रिज किया है। जिले के गालाबेरी गांव में हिस्ट्रीशीटर के आलीशान घर के आगे संपत्ति फ्रिज करने का बोर्ड लगाया है। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर की क्रेटा कार और 3 बसों को भी फ्रिज किया है।
👍 😮 2

Comments