
Hindi News Network
13.1K subscribers
About Hindi News Network
🙏🏻 नमस्कार ! लोगों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए *हिंदी न्यूज़ नेटवर्क* लाया है *व्हाट्सएप चैनल*। इसमें आपको मिलेगी देश/राज्य आपके शहर, जिले, प्रदेश की ताजा खबरें। 📰 हमारे/आपके इस *Hindi News Network* चैनल के माध्यम से देश/राज्य/शहर/गाँव से सबन्धित न्यूज़ को कवर करते हैं ताकि सही और संपूर्ण खबर आप तक पहुंच सके। आपको इस चैनल में *भारत/राज्य की राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, शिक्षा, निवेश, कला-संस्कृति समेत सभी क्षेत्रों के साथ ही विधानसभा *चुनाव से जुड़े अपडेट्स*, हवा का रुख बताने वाली ग्राउंड रिपोर्ट और चुनावी मैदान के रोचक नजारे देखने को मिलेंगे। खुद भी अपडेट रहिए और परिवार के सदस्य, मित्रों को भी *अपडेट* रखने के लिए इस वॉट्सऐप चैनल की लिंक शेयर कीजिए। साथ ही चैनल की *नोटिफिकेशन ऑन* 🔔 करना मत भूलिएगा। *धन्यवाद !*
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

*IAS ट्रांसफर लिस्ट का काउंटडाउन शुरू* *`सूत्रों के अनुसार कल मुख्यमंत्री स्तर पर दो चरणों में हुआ गहन मंथन,` उच्च स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर में आ सकते चौंकाने वाले नाम, कुछ ट्रांसफ़र्स को लेकर अभी भी हिचकिचाहट, `बड़ी संख्या में कलेक्टरों और HODs के होंगे तबादले, नगरीय विकास और स्वायत्त शासन को मर्ज करके एक विभाग करने की संभावना, शहरी विकास से जुड़े निकायों में भी होंगे` महत्त्वपूर्ण बदलाव, वित्त विभाग के अधीन आने वाले विभागाध्यक्षों में भी बदलाव संभव, हाशिये पर पड़े कुछ अधिकारियों का होगा पुनर्वास, `एडिशनल चार्ज के पदों को भी भरने की क़वायद,` अब सबकी उत्सुकता बनी DOP की वेबसाइट पर लिस्ट देखने को लेकर*

*आगामी 5-6 दिन प्री मॉनसून सक्रिय रहेगा !! प्रदेश में जारी रहेगी आंधी बारिश की गतिविधियां इसके बाद 20 जून से बारिश की तीव्रता के बढ़ोतरी शुरू होगी... 20 जून के आसपास मॉनसून की एंट्री भी संभव - आईएमडी जयपुर*

*एयर इंडिया की फ्लाइट IX196 में यात्रियों की हालत खराब,* *5 घंटे बिना AC के तपे* एयर इंडिया की फ्लाइट IX196 में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा फ्लाइट में करीब 5 घंटे तक ना AC चला, ना कोई सूचना दी गई, और ना ही कोई मदद मिली यात्री बस तपते हुए टिन के डिब्बे जैसे विमान में पसीना बहाते रहे हालत ये थी कि लोग परेशान होकर तिलमिला उठे, लेकिन स्टाफ की तरफ से कोई जवाब नहीं `हाल ही में अहमदाबाद हादसे के बाद भी एयर इंडिया की लापरवाही में कोई सुधार नहीं दिखा है।`

*बाड़मेर : दिन दहाड़े युवती के अपहरण की सूचना* PTET की परीक्षा देने आई हुई थी युवती, कोतवाली थाना पुलिस जुटी मामले की तलाश में, थानाधिकारी सहित पुलिस टीम खंगाल रही हैं सीसीटीवी फुटेज, शिफ्ट कार में सवार बदमाशों द्वारा अपहरण की सूचना, सांचौर क्षेत्र की निवासी बताई जा रही हैं युवती, शहर के सिणधरी चौराहे की बताई जा रही हैं

*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *1* पीएम मोदी 3 देशों के दौरे पर रवाना, पहले साइप्रस जाएंगे, इंदिरा, अटल के बाद साइप्रस जाने वाले तीसरे भारतीय PM; कनाडा में G7 समिट में शामिल होंगे *2* अहमदाबाद विमान हादसा- विजय रूपाणी का DNA मैच, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार; अब तक 31 सैंपल मैच हुए, 20 शव परिजन को सौंपे गए *3* गीता के बाद अब भगवान कृष्ण की मूर्ति;अहमदाबाद प्लेन हादसे के बीच ये चमत्कार चौंका रहे *4* एक्स पर निखल सैनी ने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में भीषण आग की वजह से आस-पास की हर चीज पिघल गई, फिर भी भगवान कृष्ण बाल गोपाल की यह मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित रही, यहां तक इस पर लगा कपड़ा भी जस का तस रहा,हम किसी अंधविश्वास को सही नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन इतने ज्यादा तापमान पर इसका अछूता रहना वाकई हैरान करने वाला है *5* SCO की बैठक और चीन से न्योता..., गलवान के बाद पहली बार चीन जा सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह *6* 24 घंटे में कोरोना से 10 की मौत, नए वैरिएंट से एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने जान गंवाई; देश में 7383 एक्टिव क *7* केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत, मरने वालों में 2 साल का बच्चा भी; चार धाम हेलिकॉप्टर सर्विस पर रोक लगाई *8* मथुरा में 8 मकान अचानक गिरे, 12 लोग दबे, 1 की मौत, मिट्टी के टीले पर बने थे, छत-दीवारें टूट गईं; लोग बोले- भूकंप जैसा लगा *9* राजा मर्डर केस- लॉकअप में सोनम पर CCTV कैमरे से नजर, आज पूछताछ का चौथा दिन; रोजाना 8 से 10 घंटे सवाल-जवाब में गुजर रहे *10* ब्रिटेन के एक लड़ाकू विमान ने तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग की है। मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के इस लड़ाकू विमान ने ईंधन खत्म होने के बाद लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद तिरुवनंतपुरम में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। *11* अब एक साल तक फ्री में करें आधार अपडेट, सरकार ने डेडलाइन बढ़ाकर 14 जून 2026 की: फ्री में नाम-पता बदलने के आसान स्टेप्स *12* 'अगर हम पर हमला किया तो अमेरिकी सेना ऐसा पलटवार करेगी, की कभी देखा नहीं होगा,ईरान की धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की खामेनेई को सीधी वॉर्निंग *13* 'पहले इजरायल रोके हमले, फिर हम...', घुटनों पर ईरान, नेतन्याहू से लगाई युद्धविराम की गुहार *14* इजरायल - ईरान तनाव के कारण 16 जून से शुरू होने वाला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है,इस तनाव के अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, मानसून की प्रगति से लेकर विदेशी निवेशकों का रुख और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की दिशा तय करेंगे *15* मुंबई वाले सावधान! समुद्र से उठेंगी तेज लहरें, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट *==============================*

*अहमदाबाद प्लेन हादसा- विजय रूपाणी के शव की पहचान हुई:राजकोट में कल होगा अंतिम संस्कार; अब तक 31 शवों की शिनाख्त, 20 परिजन को सौंपे गए*

*बाड़मेर युवती अपहरण मामला* - बाड़मेर में पीटीईटी परीक्षा देकर सिणधरी चौराहे पर - खड़ी युवती को उसका पति कार में बेठाकर ससुराल लेकर गया किसी प्रकार का नहीं हुआ अपहरण वहां पर खड़े लोगों ने सोचा कार वाला जबरदस्ती लेकर जा रहा है - लेकिन ऐसा कुछ नहीं था पुलिस थाना कोतवाली की परेड करवा दी पुलिस ने वहां पर लगें सीसीटीवी कैमरे देखें - इसी बिच युवती के समाचार आ गये युवती अपने पति के साथ गही है - युवती की शादी हो रखी थी लेकिन ससुराल फिलहाल नहीं जा रही थी लेकिन युवती ने अपने पति को बुला लिया बाड़मेर कहा आप आ जाओ मुलाकात कर लेते हैं ऐसे में युवती कार में बेठते समय थोड़ी सरमाई तो पति ने हाथ पकड़कर बैठाया अंदर तो आमजन को हुआ शक

*अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर किसी भी रूप में, किसी भी तरीके से ईरान ने हमारे खिलाफ हमला किया तो, अमेरिका की सशस्त्र सेनाओं की पूरी ताकत और शक्ति तुम पर ऐसी गिरेगी जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी...!!!*

*केदारनाथ पैदल मार्ग पर कुदरत का कहर, बारिश के बाद आया भारी मलबा, एक की मौत, रोकी गई यात्रा*

*प्री मानसून में ही बालोतरा शहर के हालात खराब , शहर की सड़के वेंटिलेटर पर!*
