Hindi News Network
Hindi News Network
February 12, 2025 at 03:12 PM
*राजस्थान आबकारी विभाग से जुड़ी बड़ी खबर* राजस्थान आबकारी एवं मद्य संयम नीति 2025-29 में कवायद आबकारी विभाग में शराब दुकानों के नवीनीकरण का आज अंतिम दिन प्रदेश में आज दोपहर तक 78% दुकानों का नवीनीकरण हुआ जालोर जिले में 96% से अधिक दुकानों का नवीनीकरण जालोर जिले में 141 में से 139 दुकानों का नवीनीकरण दूसरे नंबर पर 95.83 प्रतिशत के साथ बांसवाड़ा जिला रहा बांसवाड़ा जिले में 47 में से 46 दुकानों का नवीनीकरण जयपुर शहर की दुकानों के नवीनीकरण का आंकड़ा 78.84 प्रतिशत रहा जयपुर शहर की 345 में से 272 दुकानों का नवीनीकरण करौली जिले में शराब दुकान नवीनीकरण का आंकड़ा सबसे कम रहा करौली जिले में 72 में से 46 दुकानों का हुआ नवीनीकरण 6 जिलों में 70% से कम रहा नवीनीकरण का आंकड़ा ऐसे में इन जिलों में क्लस्टर सिस्टम से दी जा सकती है शराब दुकान

Comments