Sleepy Politics
Sleepy Politics
January 20, 2025 at 05:52 AM
क्या खत्म हो गई सचिन पायलट vs अशोक गहलोत की अदावत! ⚡ अशोक गहलोत द्वारा सचिन पायलट को नकारा, निकम्मा, गद्दार कहना और 25 सितंबर 2023 को हाइकमान के खिलाफ जाकर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री न बनने देने तक राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार का कार्यकाल बढ़ा रोचक रहा। ⚡ पर हाल ही में सचिन पायलट और अशोक गहलोत को एक मंच पर देखा गया, इस से सियासी गलियारों में खबर गई कि पुरानी अदावत खत्म हो गई है। ⚡ लेकिन ये लड़ाई कुर्सी की थी और राजस्थान की राजनीति में अब भी दोनों relevant हैं। तो सत्ता के लिए ये संघर्ष ऐसे ही चलता रहेगा।

Comments