Sleepy Politics
January 23, 2025 at 03:13 AM
हरियाणा की जाट राजनीति में vaccum!
⚡ हरियाणा में जाट वोट बैंक लगभग 23% है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जाटों ने खासकर बागड़ी और बांगर के जाटों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपना नेता नहीं माना। इनकी वोट या तो निर्दलीय प्रत्याशी या फिर आईएनएलडी और बीजेपी की तरफ गई।
⚡ पहले ये जाट वोट बैंक आईएनएलडी की तरफ था जिसने हमेशा कांग्रेस से लड़ाई लड़ी थी इसलिए उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अपना नेता स्वीकार नहीं किया।
क्या इस vaccum को दुष्यन्त चौटाला या inld भर पाएगी या फिर कोई नया ठिकाना तलाश किया जाएगा।
👎
👍
😂
6