
Sleepy Politics
January 28, 2025 at 04:32 AM
दिल्ली की शहरी डेमोग्राफी होने के कारण यहां चुनाव में प्रचार करने का तरीका भी अलग है।
⚡ सभी पार्टियां रैलियों पर फोकस करने की बजाए नुक्कड़ सभा से चुनाव प्रचार कर रही हैं।
⚡ चुनाव सोशल मीडिया और टीवी मीडिया के माध्यम से लड़ा जा रहा है और विज्ञापनों की बाढ़ सी आ रखी है। अभी चुनाव वाले दिन और उस से पहले वाले दिन हर अखबार का पहला पन्ना पार्टियों के विज्ञापन का होगा।
⚡ Caste फैक्टर ज्यादा असरदार नहीं है उसकी जगह Class फैक्टर ने ले ली है।