AbhyasPoint Rajasthan Exam
January 22, 2025 at 03:48 AM
🔰 *राजस्थान करंट अफेयर्स 22 January*
📚जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 में प्रतिष्ठित कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा *बद्री नारायण*
📚राजस्थान यूनिवर्सिटीज अमेंडमेंट बिल-2024 विधानसभा में लाया जाएगा जिसके तहत राज्य में विश्वविद्यालय के कुलपति को किस नाम से जाना जाएगा? *कुलगुरु*
📚राजस्थान में किस जिले के महारानी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया गया? *जयपुर*
📚इजरायल की तर्ज पर किस राज्य के किसानों को 40 हज़ार से 2 लाख तक का अनुदान मिलेगा? *राजस्थान*
📚राजस्थान के किस जिले में "मां" को ट्रेनिग देने का अपनी तरह का पहला और अनूग ट्रेनिंग सेंटर वात्सत्य शुरू हुआ है। *कोटा*
📚राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन के लिए नई मंत्रिमंडल सब कमेटी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है? *मदन दिलावर*
📚राजस्थान में 18-19 फरवरी को 'इंडिया वाटर विजन-2047' कार्यक्रम के तहत अल मंथन का आयोजन कहां किया जाएगा? *उदयपुर*
📚राजस्थान में किसे प्रथम एल. पी. टेस्सीटोरी राजस्थानी सेवा सम्मान प्रदान किया गया डॉ. मेघना शर्मा
📚संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है? *डोनाल्ड ट्रम्प*
📚हाल ही में फ्लेमिंगो फेस्टिवल 2025 का आयोजन कहां किया गया? *आंध्र प्रदेश*
😢
1