
AbhyasPoint Rajasthan Exam
9.7K subscribers
Verified ChannelAbout AbhyasPoint Rajasthan Exam
WhatsApp चैनल में आपका स्वागत है यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान व इंडिया डेली करंट अफेयर्स के लिए एक निःशुल्क WhatsApp चैनल है Rajasthan Current Affairs & GK Rajasthan Exam,Rajasthan Current Affairs, RAS Exam, REET Exam, patwar, Rajasthan police, constable, Rajasthan group D, Idc, SSC, Railway, Polity, Economics, REET mains, junior Accountant Exam, Rajasthan REET pre mains Exam, High court IDC, RPSC, RSSB, Jail prahari, stenographer Exam, Rajasthan current affairs, INDIA GK, Rajasthan Gk, Rajasthan History, RPSC SUB Inspector, VDO, gram vikas Adhikari, School lacture, RPSC, RAS, Constable, patwar, REET, REET Mains, BSTC, Teacher, police, 1st grade, Rajasthan University, Mgsu University, matsya University, vmou university, NIMS university, dugar College, Bsc pro classes, Apex University, Amity University, Mewar University, Railway Exam, NCERT Book, RBSE Book, SSC CGL, SSC GD, General Knowledge (GK) History of Rajasthan, Geography of Rajasthan, Rajasthan Art & Culture, Rajasthan Economy, Polity & Administration, Current Affairs of Rajasthan, Exams RPSC RAS, RPSC Assistant Professor Exam, RPSC Sub-Inspector (SI) Exam, School Lecturer First Paper, Junior Accountant Exam, Rajasthan, Police Constable, REET Pre Main Exam (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) Jail Prahari, Driver, Fourth Grade Exam, RSMSSB Patwari, Vdo, LDC, Gram Sevak, Lab Assistant Exam Rajasthan High Court LDC & Stenographer Exam Rajasthan GK Rajasthan Exam PYQ
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

⭕ *मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में संचालित, 'वंदे गंगा' जल संरक्षण-जन अभियान प्रदेश में जन-जन की भागीदारी से एक जन आंदोलन बन चुका है। प्रदेश में 'कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान के अंतर्गत, लगभग 45 हजार जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।*


⭕ *माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। मात्र 8 रुपये में परोसी जाने वाली यह थाली पौष्टिक तत्वों से भरपूर है।*


⭕ *11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 –राज्य स्तरीय समारोह* ▪️ *स्थान: खुहड़ी सैंड ड्यून्स, जैसलमेर* ▪️ *तारीख: 21 जून 2025* ▪️ *मुख्य अतिथि: श्री भजनलाल शर्मा, माननीय मुख्यमंत्री*


⭕ *राइजिंग राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव-2025 (जयपुर)* ▪️ *आयोजन: 11-12 दिसंबर 2025*


*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए, बूंदी जिले की तालेड़ा तहसील के कछालिया ग्राम में स्टोन पार्क की स्थापना के लिए, 47.07 हैक्टेयर भूमि राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम लिमिटेड (रीको) को, आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के क्रम में राज्य सरकार का यह निर्णय, प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेगा।*


`⭕G7 शिखर सम्मेलन 51वां संस्करण` ▪️ *आयोजन - कनानास्किस, अल्बर्टा, कनाडा में 15–17 जून को आयोजित हुआ।* ▪️ *कनाडा ने इस सम्मेलन की अध्यक्षता की।* ▪️ *शामिल सदस्य: कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, UK, USA और EU प्रतिनिधि* ▪️ *शामिल विशेष अतिथि (आउटरीच अतिथि): भारत (PM मोदी), ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, ब्राजील, दक्षिण अफ़्रीका, दक्षिण कोरिया, यूक्रेन आदि।*


⭕ *राजस्थान ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम 2024-25 के तहत आयोजित गतिविधियों के आधार पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।* ▪️ *इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार ने राजस्थान को "बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड" से सम्मानित किया।* ▪️ *यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।* ▪️ *पुरस्कार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती हेडीका झिमोमी एवं डॉ. एल. स्वास्थिरंजन द्वारा प्रदान किया गया।* ▪️ *राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एस.एन. धौलपुरिया, एसपीओ नरेंद्र सिंह, और एसपीओ डॉ. जकारिया चौहान ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।* ▪️ *चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने अधिकारियों व कर्मियों को बधाई दी।* ▪️ *24 सितंबर 2024 को राजस्थान में "टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0" की शुरुआत की गई थी।*


⭕ *राजस्थानी भाषा में केंद्रीय साहित्य अकादमी बाल पुरस्कार 2025* ▪️ *भोगीलाल पाटीदार को उनके नाटक - "पंखेरूंवं नी पीड़ा" के लिए चुना गया।* ▪️ *भोगीलाल पाटीदार बांसवाड़ा जिले के निवासी है।* ▪️ *पुरस्कार राशि - 50, 000 रुपए*


⭕ *मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार, प्रदेश को जल समृद्ध बनाने के लिए, संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। इसी के तहत प्रदेश में 5 जून से, 'वंदे गंगा' जल संरक्षण-जन अभियान शुरू किया गया है। इस वर्ष बारिश के मौसम में, 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।*


⭕ *हमारी सरकार ने राजस्थान की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को समझते हुए, डेढ साल में पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिए लगातार निर्णय लिए हैं।*
